उत्तर प्रदेश के आगरा में एक युवक ने पहले तो युवती की हत्या की और फिर किसी को शक न हो इसलिए परिवार वालों के साथ ही मिलकर युवती की तलाश में जुट गया. इस हत्याकांड का खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले. आरोपी ने पुलिस पूछताछ में घटना का ऐसा मंजर बताया जिसे सुनकर पुलिस ने भी सन्न रह गई. आरोपी युवक ने एक युवती की गला रेतकर हत्या कर दी थी. किसी को कुछ पता नहीं था कि युवती कहां चली गई. आरोपी युवक भी परिवार के साथ युवती को ढूंढने लगा. इस बीच यमुना नदी के पुल के ऊपर बंद बोरे में एक शव मिला जिसका सिर नहीं था. सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो इस पूरे हत्याकांड का खुलासा हो गया.क्या है पूरा मामला?आगरा के थाना ट्रांस यमुना में 24 जनवरी के तड़के एक युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होती है. युवती के भाई ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन सुबह घर से काम का कह कर गई थी पर देर रात तक घर वापस नहीं आईं है. इस बीच युवती की काफी तलाश की गई पर वह कहीं नहीं मिली.










