ओवरटेक कर रही कार को ट्रक ने मारी टक्कर, कई मीटर तक घसीटा

मध्य प्रदेश के दतिया जिले के थाना चिरूला क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ा हादसा टल गया. ओवरटेक कर रही एक कार को पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी और लगभग एक मिनट तक कार को घसीटता रहा. कार में पांच लोग सवार थे, लेकिन सौभाग्य से सभी सुरक्षित बच गए. घटना का वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर लोग दहल उठे.कैसे हुआ हादसा? दरअसल, चिरूला थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर कार ओवरटेक करने की कोशिश कर रही थी. इसी दौरान पीछे से आए ट्रक ने कार को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक चालक ने ब्रेक लगाने के बजाय गाड़ी को कुछ दूरी तक घसीटते हुए आगे बढ़ा दिया. मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी.कार में सवार पांचों यात्री सुरक्षितकार में लगभग पांच यात्री बैठे थे. टक्कर और घसीटे जाने के बावजूद किसी को भी चोट नहीं आई. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ, लेकिन यात्रियों की जान बच गई.पुलिस पहुंची, मौके पर हुआ समझौतासूचना मिलते ही थाना चिरूला पुलिस मौके पर पहुंच गई. स्थिति का जायजा लेने के बाद दोनों पक्षों में आपसी सहमति से राजीनामा हो गया. थाना प्रभारी नितिन भार्गव के अनुसार, दोनों ड्राइवरों ने अपनी‑अपनी लापरवाही मानी और लिखित समझौते के बाद वाहनों को जाने दिया गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here