Ghaziabad News: परांठे के दोगुना रुपये मांगने के विरोध में युवक को जमकर पीटा

    गाजियाबाद। मधुबन बापूधाम क्षेत्र में हापुड़ चुंगी स्थित ढाबे पर परांठे के दो गुना रुपये मांगने का विरोध करने पर ढाबे केे स्टाफ ने युवक की जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान मौके पर अन्य युवकों ने भी पीड़ित युवक पर हाथ साफ कर दिया। वायरल वीडियो में एक व्यक्ति युवक के बाल पकड़े और अन्य लोग उसकी पिटाई करते नजर आ रहे हैं।

    मारपीट की वीडियो के अलावा दूसरी वीडियो में पीड़ित युवक अपना नाम अंकित राणा बता रहा है। युवक का कहना है कि वह ढाबे पर परांठे खाने आया था। जहां ढाबा संचालक उनसे परांठे के दोगुना रुपये मांगने लगा। विरोध करने पर ढाबे के स्टाफ ने उनकी पिटाई कर दी। उसने जब 112 पर कॉल की तो तीन बार में कॉल नहीं उठी, चौथी बार में पुलिस ने कॉल उठाई तो उन्होंने मामले की जानकारी दी। एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि वायरल वीडियो का संज्ञान लिया गया है। वीडियो में दिख रहे युवकों की पहचान के लिए टीम लगाई गई हैं। मामले में अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here