जेवर लूटने और बहनोई को फंसाने के लिए की थी वृद्धा की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

    बिथरी चैनपुर क्षेत्र के गांव उड़ला जागीर में बुजुर्ग महिला की हत्या करने वाला एक आरोपी पीलीभीत और दूसरा रुद्रपुर का निवासी है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर शनिवार को घटना का खुलासा कर दिया।

    बरेली के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के गांव उड़ला जागीर में 25 जनवरी की रात हुई बुजुर्ग महिला अन्नू की हत्या का पुलिस ने शनिवार को खुलासा कर दिया। एसपी सिटी राहुल भाटी के सामने आरोपी पीलीभीत के कोतवाली इलाका निवासी इमरान और उत्तराखंड के रुद्रपुर शहर की कॉलोनी प्रीत विहार निवासी फैजुल ने हत्या करने की बात स्वीकार की।

    इमरान ने बताया कि उसके बहनोई महबूब रुद्रपुर में रहते हैं, जो हमेशा उसे और उसकी बहन को बेइज्जत करते रहते हैं। उनसे बदला लेने की खातिर उसने फैजल से मिलकर हत्या की। अन्नू महबूब की रिश्तेदार थीं और कुछ दिन पहले शादी में रुद्रपुर आई थी। तब बहुत सारा जेवर पहने हुए थीं। उन्हें पता लगा कि अन्नू अकेली रहती हैं तो उन्होंने हत्या का प्लान बना लिया। ऐसा करके वह महबूब को भी फंसाना चाहता था।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here