मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रीट-2021 के आयोजन की तैयारियों का जायजा ले रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अभ्यर्थी काफी मेहनत करते हैं। लेकिन अगर कोई परीक्षा माफिया या गैंग पेपर लीक कर देता है अभ्यर्थी की तैयारी और मेहनत पर पानी फिर जाता है। उन्होंने कहा कि इस तरह की धोखाधड़ी में शामिल गैंग्स के खिलाफ सख्त कदम उठाने की जरूरत है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि परीक्षा में शामिल होने आ रहे छात्रों को एग्जाम सेंटर पर मोबाइल फोन नहीं लाना चाहिए।

आने वाली परीक्षाओं में सख्ती से लागू होगा नियम

मुख्यमंत्री ने कहा कि रीट 2021 और इसके बाद होने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में यह नियम सख्ती से लागू होगा। उन्होंने यह भी कहा कि अगर परीक्षा में शामिल होने आ रहा कोई भी अभ्यर्थी खास तौर पर महिला, किसी तरह की मुश्किल में है तो आयोजन से जुड़ लोगों की उसकी मदद करनी चाहिए। राजस्थान के सीएम ने कहा कि सभी जिलों के डीएम को इस परीक्षा के सुचारू आयोजन के लिए वहां की वॉलंटियरी संस्थाओं को इंवॉल्व करना चाहिए। ताकि उम्मीदवारों की पूरी तरह से मदद हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here