कृषि कानून की तरह CAA भी रद्द हो… सत्र से पहले NDA के सहयोगी दल की मांग

    सर्वदलीय बैठक में एनडीए के सहयोगी दलों ने ही सरकार की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। नेशनल पीपुल्स पार्टी की नेता अगाथा संगमा ने रविवार को संसद के शीतकालीन सत्र से पहले एनडीए के सहयोगियों की बैठक में नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (सीएए) को रद्द करने की मांग की।

    संसद के शीतकालीन सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक में एनडीए के सहयोगी दल नेशनल पीपुल्स पार्टी ने सीएए कानून को रद्द करने की मांग की। पार्टी की नेता अगाथा संगमा ने बैठक के बाद पीटीआई से कहा, “चूंकि कृषि कानूनों को निरस्त कर दिया गया है और यह मुख्य रूप से लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए था, इसलिए, मैंने उत्तर-पूर्व के लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए सरकार से सीएए को रद्द करने का अनुरोध किया है।”

    संगमा ने कहा कि हालांकि सरकार की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है लेकिन सरकार ने मांग पर ध्यान देने की बात जरूर कही है। उन्होंने कहा, “मैंने यह मांग अपनी पार्टी और पूर्वोत्तर के लोगों की ओर से की है।”

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here