भारत के इस रुख से चीन गदगद, विंटर ओलंपिक्‍स पर शुरू हुई कूटनीतिक जंग, जानें क्‍या है US का स्‍टैंड

    भारत और चीन सीमा विवाद के बीच भारत ने 2022 में चीन में विंटर ओलंपिक्‍स और पैरालंपिक्‍स खेलों की मेजबानी का समर्थन किया है। इसको लेकर चीन काफी गदगद है। उधर, अमेरिका की ओर से ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि वह मानवाधिकारों के उल्‍लंघन के मामले में इस अंतरराष्‍ट्रीय खेल आयोजन का बह‍िष्‍कार कर सकता है। ऐसे में भारत का यह समर्थन उसके लिए बड़ा मायने रखता है। गौरतलब है कि चीन अगने वर्ष चार मार्च से 13 मार्च तक विंटर ओलंपिक्‍स और पैरालंपिक्‍स की मेजबानी करने की तैयारी कर रहा है।

    भारत के रुख का चीन ने जोरदार समर्थन किया

    हाल में रूस के विदेश मंत्री सर्गेइ लवरोफ और चीन के विदेश मंत्री वांग यी के साथ वर्चुअल बैठक में भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ओलंपिक्‍स और पैरालंपिक्‍स खेलों के आयोजन में चीन की तरफदारी की। इसके बाद रूस, चीन और भारत के विदेश मंत्रियों की बैठक के बाद साझा बयान जारी कर कहा गया कि चीन में 2022 में विंटर ओलंपिक्‍स और पैरालंपिक्‍स खेलों की मेजबानी के लिए मंत्रियों ने समर्थन किया है। बता दें कि चीन और भारत के बीच पिछले 19 म‍हीनों से सीमा पर तनाव है। इतना ही नहीं, चीन भारत से लगी सीमा पर सैन्‍य ठिकाना और मजबूत कर रहा है।

    बाइडन ने चीन में हो रहे ओलंपिक्‍स खेलों का किया बहिष्‍कार

    अमेरिका के राष्‍ट्रपति जो बाइडन ने चीन के साथ चल रहे मतभेदों के मद्देनजर कहा है कि उनका देश इन खेल आयोजनों के राजनयिक बहिष्‍कार के बारे में सोच रहा है। बाइडन ने कहा है कि अमेरिका अपने खिलाड़‍ियों को तो चीन भेजेगा, लेक‍िन अधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल नहीं भेजने पर विचार कर रहा है। यह उम्‍मीद की जा रही है कि अमेरिका के इस फैसले के साथ आस्‍ट्रेलिया, कनाडा और जर्मनी भी जा सकते हैं। अमेरिका के इस विरोध के बाद चीन ने भी इसके लिए राजनयिक प्रयास शुरू कर दिए हैं।

    मुखपत्र ग्‍लोबल टाइम्‍स ने भारत के रुख को सराहा

    भारत के इस समर्थन को लेकर चीन कम्‍युनिस्‍ट पार्टी का मुखपत्र माने जाने वाले ग्‍लोबल टाइम्‍स ने अपने लेख में लिखा है कि भारत के समर्थन से पता चलता है कि वह अमेरिका का स्‍वाभाविक सहयोगी नहीं है। ग्‍लोबल टाइम्‍स ने भारत के इस फैसले की जमकर तारीफ की है। ग्‍लोबल टाइम्‍स ने भारत के इस रुख की सराहना की है। टाइम्‍स ने लिखा है कि चीन के साथ कई मसलों पर तनाव के कारण भारत हाल के वर्षों में अमेरिका के करीब हुआ है।

    भारत की विदेश नीति की तारीफ करने के पीछे की योजना

    ग्लोबल टाइम्स ने लिखा है कि विंटर ओलंपिक्स में भारत के इस रुख से साफ है कि वह जापान और आस्‍ट्रेलिया की तरह अमेरिका का छोटा भाई नहीं बनना चाहता है। भारत अपने दम पर ताकतवर बनना चाहता है और अमेरिका से जुड़ने को लेकर अनिच्छुक है। इस लेख का शीर्षक दिया है, भारत ने विंटर ओलंपिक्स में चीन का समर्थन कर बता दिया है कि वह अमेरिका का स्वाभाविक सहयोगी नहीं है। प्रो. हर्ष वी पंत ने कहा है यह चीन की कूटनीत‍िक चाल है। चीन का यह अखबर मोदी सरकार की विदेश नीति की तारीफ करके भारत को अपने पक्ष में करने की कोशिश कर रहा है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here