कांग्रेस ने तय की 30 प्रत्याशियों की सूची, कुछ ही देर में होगी नामों की औपचारिक घोषणा

    कांग्रेस ने नगर निगम चुनाव के लिए 30 उम्मीदवार तय कर लिए हैं। उनके नामों की घोषणा जल्द होनी वाली है। जिनकी टिकट पक्की हो गई है उनमें कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चावला के बेटे सुमित चावला, पूर्व मेयर कमलेश,सतीश कैंथ, गुरप्रीत सिंह गाबी, एचएस लक्की, नसीब जाखड़,पूर्व मेयर गुरचरण दास काला की पत्नी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष सोनू मोदगिल, जिला अध्यक्ष रामेश्वसर गिरी की बहू, गुरबख्श रावत, जगजीत सिंह कंग सहित दूसरे नेताओं का नाम शामिल है।जबकि सिटिंग पार्षद शीला फूल सिंह का नाम सूची में शामिल नहीं है।अभी उनके वार्ड की उम्मीदवार पेंडिंग रख ली गई है।वह इस बार सेक्टर-25 की सीट से उम्मीदवार है।

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version