सेना प्रमुख बोले- मैं किसी से लड़ता नहीं, पर युद्ध हुआ तो तीनों सेनाएं 1971 जैसा हाल करेंगी

    सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकंद नरवणे (Army Chief Gen MM Naravane) ने कहा 1971 के युद्ध के समय मैं सिर्फ 11 साल का था. इसलिए युद्ध में नहीं था. वैसे भी मैं किसी से लड़ता नहीं हूं. लेकिन भविष्य में युद्ध हुआ तो तीनों भारतीय सेनाएं 1971 जैसा हाल कर देंगी. जनरल नरवणे एजेंडा आजतक के सेशन ‘सबसे बड़ी जीत के 50 साल’ में बोल रहे थे. ये सेशन 1971 में पाकिस्तान पर हासिल जीत पर रखा गया था. 3 दिसंबर 1971 को ही भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तान से जीत हासिल की थी.

    दुनियाभर में सबसे ज्यादा CCTV कैमरे दिल्ली में, अतिरिक्त 1.4 लाख कैमरों की भी हो रही व्यवस्था: केजरीवाल

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीसीटीवी कैमरों को लेकर कहा कि अब तक राजधानी में दो लाख 75 हजार सीसीटीवी कैमरे लग चुके हैं और इस मामले में दिल्‍ली ने लंदन, न्यूयॉर्क, सिंगापुर और पेरिस को पीछे छोड़ दिया है। इसके साथ उन्‍होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरे से पुलिस को क्राइम सॉल्व करने में मदद मिलती है जबकि आने वाले दिनों में एक लाख 40 हजार सीसीटीवी कैमरे और लगाए जाएंगे। इसके बाद दिल्ली में सीसीटीवी कैमरों की संख्‍या 418000 हो जाएगी।

    उन्होंने कहा, जबसे कैमरे लगे हैं तबसे महिलाएं सुरक्षित महसूस कर रही हैं और पुलिस को अपराध के मामले हल करने में सहायता मिल रही है। हम और 1.40 लाख कैमरे और लगाने जा रहे हैं दिल्ली में, दूसरा चरण शुरू हो रहा है और इसके बाद दिल्ली में 4.15 लाख कैमरे हो जाएंगे।

    सीएम केजरीवाल ने कहा, दिल्ली में कैमरे लगाने में बहुत अड़चने आई थी और एक बार तो धरना भी करना पड़ा था। केंद्र सरकार ने खूब अड़चने लगाई थी लेकिन हम डटे रहे। हम भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के कैमरे लगाने जा रहे हैं और यह बहुत मॉड्रन कैमरे हैं। इस कैमरे में 30 दिन की रिकॉर्डिंग रखी जा सकती है और इसका लाइव व्यू जिन जिन लोगों के फोन पर दिया जाएगा वे पूरी दुनिया से इस कैमरे की फीड देख सकते हैं। एक कमांड सेंटर है और उसके जरिए सबका फीड जाता है, जो कैमरे हैं वे 4 मैगा पिक्सल के हैं और नाइट विजन भी है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here