जनवरी में इस बार कितना बढ़ेगा महंगाई भत्‍ता, जानिए क्‍या कहते हैं एक्‍सपर्ट

    जनवरी 2022 आने वाली है। नए साल की शुरुआत के साथ ही महंगाई भत्‍ते (Dearness Allowance) में बढ़ोतरी की सुगबुगाहट भी शुरू हो गई है। हालांकि अभी तक जुलाई से अक्‍टूबर 2021 तक का महंगाई भत्‍ते से जुड़ा आंकड़ा आया है। इसमें सितंबर 2020 के मुकाबले 1.6 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इससे All-India CPI-IW अक्‍टूबर में बढ़कर 124.9 फीसद हो गया है।

    दो फीसद DA बढ़ना तय

    महंगाई भत्‍ते की गणना करने वाले एक्‍सपर्ट हरिशंकर तिवारी ने Jagran.com को बताया कि All-India CPI-IW के मौजूदा आंकड़ों को देखकर यह कहा जा सकता है। DA में दो फीसद की बढ़ोतरी पक्‍की है। हालांकि अगर नवंबर में यह आंकड़ा बढ़ता है तो दिसंबर तक 3 फीसद DA बढ़ोतरी भी संभव है। एजी ऑफिस ब्रदरहुड के पूर्व अध्‍यक्ष हरि‍शंकर तिवारी ने बताया कि लेकिन अगर नवंबर में All-India CPI-IW में गिरावट आई तो महंगाई भत्‍ते की दर 3 फीसद से कम रह सकती है।

    2 फीसद DA बढ़ने पर क्‍या होगा असर

    हरिशंकर तिवारी के मुताबिक 2 फीसद DA बढ़ने पर Level 1 के केंद्रीय कर्मचारी की सैलरी में महंगाई भत्‍ते के तौर पर 360 रुपये महीने की बढ़ोतरी होगी। साथ ही TA भी बढ़ेगा। वहीं 3 फीसद DA बढ़ने पर यह बढ़ोतरी 540 रुपये महीना होगी। उनके मुताबिक यह आंकड़ा तभी साफ होगा जब नवंबर महीने का डेटा आ जाएगा।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here