कैराना में सपा विधायक नाहिद हसन गिरफ्तार, गैंगस्‍टर मामले में थे वांछित, कोर्ट में पेश

    SP MLA Nahid Hasan arrested शामली जिले के कैराना से समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन को शनिवार को पुलिस ने गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया है। सपा विधायक नाहिद हसन गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे थे। पुलिस ने कैराना शामली मार्ग से विधायक को गिरफ्तार कर अपर जिला एवं सत्र न्यायालय में पेश किया। शनिवार को कैराना विधायक नाहिद हसन कलक्ट्रेट में अपने नामांकन से संबंधित काम के लिए जा रहे थे। जानकारी मिलने पर पुलिस ने नाहिद हसन को कैराना शामली मार्ग पर गिरफ्तार कर लिया।

    यह है मामला

    बीते साल फरवरी माह में सपा विधायक नाहिद हसन व उनकी मां पूर्व सांसद तबस्सुम हसन सहित 40 आरोपितों के खिलाफ कोतवाली में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में लगभग तीन दर्जन आरोपितों ने कोतवाली में आत्मसमर्पण कर दिया था। पूर्व सांसद तबस्सुम हसन को कोर्ट से पूर्व में एंटीसिपेटरी बेल मिली है जबकि विधायक वांछित थे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here