बिहार में दूसरे दिन भी रेलवे अभ्‍यर्थियों का बवाल: नवादा में इंजन जलाया, ट्रैक से क्लिप उखाड़े; सीतामढ़ी में पुलिस फायरिंग

    रेलवे की ग्रुप डी की परीक्षा में किए गए बदलाव व रिजल्‍ट में कथित धंधली के विरोध में मंगलवार को दूसरे दिन भी बिहार में छात्रों का हंगामा-प्रदर्शन जारी रहा। पटना, आरा, बक्‍सर, नवादा व बिहारशरीफ आदि कई जगह छात्रों ने जमकर हंगामा किया। छात्रों ने गया-नवादा रेलखंड पर करीब दो किलोमीटर तक ट्रैक से क्लिप उखाड़ डाले। बिहारशरीफ स्‍टेशन पर छात्रों के प्रदर्शन के कारण दिल्ली की ओर जाने वाली श्रमजीवी एक्सपेस डेढ़ घंटे तक आउटर सिग्नल पर खड़ी रही। उग्र छात्रों ने नवादा रेलवे स्टेशन पर पथराव तथा रेल थाना पर हमला कर दिया तो बक्‍सर में हावड़ा-दिल्‍ली रेल पथ जाम रखा। हंगामा की सूचना मिलने पर जगह-जगह पुलिस व प्रशासन के वरीय अधिकारी पहुंचे।

    परीक्षा के पैटर्न में बदलाव व रिजल्‍ट में धांधली का विरोध

    प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने बताया कि वे रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा में किए गए बदलाव का विरोध कर रहे हैं। 2019 में फार्म भरे गए थे, लेकिन तय समय पर परीक्षा नहीं हुई। अब अचानक रेलवे ने नोटिस जारी कर कहा है कि ग्रुप डी की परीक्षा एक नहीं, बल्कि दो होगी। यह फैसला छात्रों के हित में नहीं है। छात्र एक परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। इस फैसले से उन्हें परेशानी झेलनी पड़ेगी। पहले से ही देरी हो गई है और अब ऐसे में दो परीक्षाएं आयोजित किए जाने से न जाने कितने साल और लग जाएंगे। प्रदर्शनकारी छात्रों का यह भी आरोप है कि रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एनटीपीसी परीक्षा के रिजल्ट में धांधली की गई है। आरआरबी ने जिन पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था, उनमें सीनियर टाइम कीपर, कमर्शियल अप्रेंटिस, स्टेशन मास्टर, ट्रैफिक असिस्टेंट, सीनियर कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, गुड्स गार्ड, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट समेत 13 पद शामिल हैं। इनके रिजल्ट में धांधली बरती गई है।

    बिहारशरीफ में डेढ़ घंटे खड़ी रही श्रमजीवी एक्स.

    आज सुबह बड़ी संख्या में छात्रों का समूह बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन पर पहुंच गया। इन लोगों ने अप व डाउन ट्रैक को जाम कर दिया। इस वजह से नई दिल्‍ली जा रही श्रमजीवी एक्‍सप्रेस को आउटर सिग्‍नल पर रोकना पड़ा।श्रमजीवी एक्सप्रेस साढ़े आठ बजे से आउटर सिग्नल पर खड़ी रही। करीब 10 बजे ट्रेन का परिचालन शुरू हुआ। आरपीएफ व जीआरपी के अधिकारियों ने समझाने का प्रयास किया लेकिन छात्रों का हंगामा थम नहीं रहा था। बाद में एएसडीएम पंकज मुकुल मणि ने छात्रों को समझा-बुझाकर प्रदर्शन को समाप्त करवाया। छात्रों ने रेलवे ट्रैक पर पोल रख दिया था। स्थिति को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया।

    नवादा में इंजन में लगाई आग, ट्रैक से क्लिप उखाड़े

    नवादा स्टेशन पर छात्रों ने उपद्रव के दौरान तोड़फोड़ व आगजनी की। उग्र छात्रों ने नवादा स्टेशन पर पथराव तथा रेल थाना पर हमला किया। पथराव में जिला पुलिस बल के एक जवान रविंद्र सिंह जख्मी हुए हैं। उन्‍होंने रेलवे ट्रैक मेंटेनेंस इंजन में आग लगा दी। रेलवे ट्रैक को भी नुकसान पहुंचाया। इतना ही नहीं, आग बुझाने पहुंची दमकल पर भी पथराव किया। उन्‍होंने रेलवे ट्रैक पर लगे पेंडू क्लिप भी कबाड़ दिए।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here