एसआइटी को मिले उपद्रव में पेट्रोल बम चलने के सबूत, सफाई करने वालों से भी की पूछताछ

    नई सड़क उपद्रव मामले में एसआइटी (विशेष जांच दल) ने बुधवार को एक बार फिर मौका मुआयना किया। इस बार एसआइटी के साथ फोरेंसिक टीम भी थी, जिसने पूरे घटनास्थल का गहनता से निरीक्षण किया। दावा है कि पुलिस को उपद्रवियों के खिलाफ पुख्ता साक्ष्य मिले हैं। पेट्रोल बम चलने के सबूत भी मिले हैं।

    एसआइटी ने कई बार उपद्रव के घटनास्थलों का दौरा किया, लेकिन वह दिन में ही हुआ, जिस समय भीड़ काफी थी। मगर, बुधवार को एसआइटी फोरेंसिक की तीन टीमों को लेकर घटनास्थल पर पहुंची। फोरेंसिक की तीनों टीमों ने नई सड़क, दादा मियां का हाता, चंद्रेश्वर हाता और तलाक महल में गहन निरीक्षण किया। यहां पर पड़े पत्थरों को एकत्र किया। उन स्थलों की वीडियोग्राफी कराई, जहां पत्थर लगे थे। इस दौरान टीम को कुछ बोतलें भी मिलीं, जिसमें पेट्रोल जैसी बदबू आ रही थी।

    हालांकि, यह जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि बोतलों में पेट्रोल था। इसके बाद एसआइटी ने सफाई नायक व सफाई कर्मचारियों से बातचीत की। इसमें पता चला कि सफाईकर्मियों ने पथराव के पत्थर उठाकर कहां फेंके थे। फूलबाग डंपिंग ग्राउंड जाकर एसआइटी ने इन पत्थरों की भी वीडियोग्राफी की। सफाई कर्मचारियों के बयान दर्ज किए गए। घटनास्थल की पूरी फोटोग्राफी भी की गई।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here