लंच ब्रेक के बाद फिर ईडी दफ्तर पहुंचे राहुल गांधी, दूसरे दौर की पूछताछ जारी

    कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ‘नेशनल हेराल्ड’ से जुड़े कथित धनशोधन मामले में सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुए और जांच एजेंसी द्वारा उनसे करीब तीन घंटे पूछताछ की गई। पहले दौर की पूछताछ के बाद लंच ब्रेक में राहुल गांधी अपनी मां सोनिया गांधी से मिलने गंगा राम अस्पताल गए जहां वे भर्ती हैं। अधिकारियों ने बताया कि राहुल गांधी सुबह करीब 11.10 बजे एपेजी अब्दुल कलाम रोड स्थित ईडी के मुख्यालय पहुंचे थे और करीब ढाई बजे ईडी दफ्तर से बाहर निकले। इसके अलावा पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं को करीब एक किलोमीटर दूर ही पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया। कांग्रेस के कार्यकर्ता राहुल गांधी की पेशी के खिलाफ हल्लाबोल कर रहे हैं।

    हम लड़ते रहेंगे- वरिष्ठ कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे

    हम सत्याग्रह कर रहे हैं। नेशनल हेराल्ड के झूठे मामले में कोई सार नहीं। सोनिया-राहुल गांधी को परेशान करने के लिए उन्हें ईडी ऑफिस बुलाया जाता है। अगर वे कुछ कहना चाहते हैं, तो उनके वकीलों के माध्यम से किया जा सकता है। लेकिन उन्हें 4 घंटे बैठाना और उन्हें प्रताड़ित करना राजनीतिक प्रतिशोध है। यह कुछ और नहीं बल्कि राजनीति है। हम इसकी निंदा करते हैं… अगर इस मामले में कोई कानूनी बात होती तो (कार्रवाई के लिए) 8 साल नहीं लगते। लोगों को परेशान करने का उनका यह तरीका है, लेकिन हम नहीं डरेंगे। हम लड़ते रहेंगे- वरिष्ठ कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे

    असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा

    राहुल गांधी इस देश के सांसद हैं। जब ईडी ने उन्हें तलब किया तो उन्हें उनके सामने पेश होना चाहिए और ईडी अधिकारियों के सामने अपना पक्ष रखना चाहिए। उसके बाद कानून अपना काम करेगा। भारत का कानून इतना मजबूत है कि निर्दोष होने पर आपको कभी दंडित नहीं किया जाएगा। लेकिन इसका क्या मतलब है अगर आप अपने समर्थकों, सीएम और सांसदों के साथ ईडी कार्यालय जाते हैं – जैसे आप नामांकन दाखिल कर रहे हों? इसका मतलब है कि आप ईडी को डराना चाहते हैं; कि ईडी आपकी तथाकथित लोकप्रियता से डर जाए और आपके खिलाफ कोई कार्रवाई न करे: असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा

    राहुल गांधी से पूछताछ खत्म, ED दफ्तर से बाहर निकले

    कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ‘नेशनल हेराल्ड’ से जुड़े कथित धनशोधन मामले में सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुए और जांच एजेंसी द्वारा उनसे करीब तीन घंटे पूछताछ की गई। अधिकारियों ने बताया कि राहुल गांधी सुबह करीब 11.10 बजे एपेजी अब्दुल कलाम रोड स्थित ईडी के मुख्यालय पहुंचे थे और करीब ढाई बजे ईडी दफ्तर से बाहर निकले।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here