मुख्तार अंसारी पर नया केस, कोर्ट से हाईप्रोफाइल अवधेश राय हत्याकांड की फाइल गायब कराने का आरोप

    माफिया मुख्तार अंसारी पर एक और केस दर्ज किया गया है। वाराणसी के हाई प्रोफाइल हत्याकांड से जुड़ी केस फाइल अदालत से गायब होने के मामले में यह केस दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार कचहरी के कर्मचारियों से मिलीभगत कर केस डायरी को गायब कराया गया है। इसी को लेकर कैंट थाने में मुख्तार समेत अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

    वाराणसी के पूर्व विधायक अजय राय के बड़े भाई अवधेश राय की घर के बाहर ही ताबड़तोड़ गोलीबारी कर हत्या कर दी गई थी। इसी केस में मुख्तार अंसारी मुख्य आरोपी है। कैंट थाने के निरीक्षक प्रभु कांत ने बृहस्पतिवार को बताया कि कचहरी के कर्मचारियों से मिलीभगत कर साजिशन मूल केस डायरी गायब कराने के आरोप में माफिया मुख्तार अंसारी तथा कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

    उन्होंने बताया कि अवधेश राय हत्याकांड की सुनवाई वाराणसी के एमपी-एमएलए अदालत में हो रही है। मामले में मूल केस डायरी की जगह छाया प्रति पर ही सुनवाई हो रही है।

    अवधेश राय की तीन अगस्त 1991 को लहुराबीर स्थित उनके आवास पर ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मुख्तार अंसारी, पूर्व विधायक अब्दुल कलाम तथा भीम सिंह, कमलेश सिंह व राकेश न्यायिक समेत कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया था। मुख्तार इस वक्त जेल में है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here