कन्नौज में पूर्व राष्ट्रपति कलाम का सपना पूरा करे सरकार, अखिलेश यादव का ट्वीट

    समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को पूर्व राष्‍ट्रपति डॉक्‍टर एपीजे अब्‍दुल कलाम की पुण्‍यतिथि पर उन्‍हें याद करते योगी सरकार से कन्‍नौज में उनका सपना पूरा करने का आग्रह किया। अखिलेश ने कहा कि वहां लगा सोलर प्‍लांट (सौर संयंत्र) बंद पड़ा है। उसे सरकार ठीक कराए।

    अखिलेश ने ट्वीट किया, ”आज पूर्व राष्ट्रपति डॉक्‍टर एपीजे अब्दुल कलाम साहब की पुण्यतिथि पर उनको याद करते हुए उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार से आग्रह है कि इत्र नगरी कन्नौज में उनके सपने को पूरा करते हुए सपा सरकार के समय जो ‘सोलर प्लांट’ बना और सफलतापूर्वक चल रहा था, वह अब मरम्मत के अभाव में बंद पड़ा है, उसे ठीक करवाएं।”

    पूर्व मुख्‍यमंत्री ने 27 जुलाई 2015 को कलाम के निधन से 20 दिन पहले उनके कन्‍नौज आकर ‘सोलर प्लांट’ का उद्घाटन किये जाने की एक खबर भी साझा की। अखिलेश उस वक्‍त राज्य के मुख्‍यमंत्री थे।

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version