विधानसभा मॉनसून सत्र के आखिरी दिन सपा का वॉकआउट: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी फीस, आजम खान केस पर भड़के अखिलेश

    यूपी विधानसभा के मॉनसून सत्र के अंतिम दिन शुक्रवार को सुबह से ही अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी काफी अक्रामक नज़र आई। पार्टी अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने सुबह सबेरे 12 विधायकों के साथ राजभवन पहुंचकर राज्‍यपाल आनंदी बेन पटेल से मुलाकात की और उन्‍हें आजम खान के साथ ज्‍यादती रोकने की मांग का ज्ञापन दिया। राजभवन से लौटकर विधानसभा पहुंचते ही अखिलेश यादव ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी फीस का मुद्दा उठाना चाहा।

    इस पर विधानसभा अध्‍यक्ष सतीश महाना ने कहा कि पहले प्रश्‍नकाल हो जाने दीजिए। इस पर सपा विधायकों ने वॉकआउट कर दिया। पार्टी विधायकों ने आरोप लगाया कि सरकार जनहित से जुड़े मुद्दों को लेकर प्रश्‍नों का उत्‍तर नहीं दे रही है। अखिलेश ने कहा कि सिर्फ चार दिन सदन चला, कई सवालों पर सरकार का जवाब तक नहीं आया। सपा विधायकों के साथ वॉकआउट और पैदल मार्च में राष्‍ट्रीय लोकदल के विधायक भी शामिल रहे।

    उन्‍होंने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में फीस वृद्ध‍ि का मामला उठाया और कहा कि सरकार छात्रों के साथ अच्‍छा नहीं कर रही है। शुक्रवार को सुबह 11 बजे सदन जैसे ही शुरू हुआ, नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रों के आंदोलन और मंहगाई का मुद्दा उठाने की कोशिश की। इस पर अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि पहले प्रश्नकाल हो जाने दीजिये।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here