स्कूल में पहुंचे पीएम मोदी तो केजरीवाल ने सिसोदिया की बताई नकल, BJP ने पुरानी तस्वीरों से दिया जवाब

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर के अडालज में आज मिशन स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का शुभारंभ किया। साथ ही इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने बच्चों के साथ उनकी क्लास में बैठकर बातचीत भी की। इस दौरान की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। इस तस्वीर में पीएम मोदी स्मार्ट क्लास में बच्चों के बीच बैठकर ‘क्लास’ लेते नजर आए। ये तस्वीर को सामने आने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इस बात का क्रेडिट खुद को दिया। वहीं, अब बीजेपी ने इसपर पलटवार किया है।

    पार्टी ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल के शिक्षा मॉडल में केवल ‘भ्रष्टाचार करने’ की शिक्षा दी जाती है। बीजेपी दिल्ली के उपाध्यक्ष सुनील यादव ने एक फोटो शेयर की है। दावा किया है कि यह तस्वीर तब की है जब पीएम मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री हुआ करते थे। साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘अरविंद जी आपके शराब मंत्री सिसोदिया तो कल परसों से स्कूल की बैंच पर बैठकर विज्ञापन के लिए फोटो करवाने लगे हैं। लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी तो तब ही से शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए संकल्पवान हैं तब वो सीएम थे। शिक्षा की आड़ में सिसोदिया की तरह शराब का धंधा नहीं किया।’

    दरअसल, पीएम मोदी की स्कूल में छात्रों संग की तस्वीर सामने आने के बाद दिल्ली सीएम केजरीवाल ने कहा कि उनकी पार्टी की वजह से ही ऐसा हुआ है। सीएम केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘मुझे बेहद खुशी है कि आज देश की सभी पार्टियों और नेताओं को शिक्षा और स्कूलों की बात करनी पड़ रही है। ये हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि है। मैं उम्मीद करता हूं कि केवल चुनाव के दौरान शिक्षा याद ना आए। सभी सरकारें मिलकर महज़ 5 साल में सभी सरकारी स्कूलों को शानदार बना सकते हैं।’

    वहीं, बीजेपी ने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार ने सरकारी स्कूलों में निर्माण के नाम पर भी भ्रष्टाचार किया। कक्षाओं के निर्माण के लिए टेंडर जारी किया गया, लेकिन कक्षाओं की जगह टॉयलेट बनाकर पैसे नेताओं-अधिकारियों की जेब में डाले गए।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here