‘अब स्थिति बर्दाश्त से बाहर’, डिंपल के खिलाफ BJP नेता की टिप्पणियों पर भड़के शिवपाल

    समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने सोमवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ सड़क से लेकर संसद तक लड़ाई लड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि डिंपल यादव के खिलाफ एक शब्द भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह ने सैफई में कहा कि सांसद डिंपल यादव के खिलाफ बीजेपी नेताओं द्वारा लगातार की जा रही छींटाकशी को वह 99 बार तक तो माफ करेंगे, उसके बाद बर्दाश्त नहीं करेंगे और अब स्थिति बर्दाश्त से बाहर हो चुकी है।

    डिंपल के खिलाफ एक शब्द भी बर्दाश्त नहीं’

    उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ BJP और मुख्य विपक्षी दल सपा के बीच सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणियों को लेकर एक दूसरे के नेताओं के खिलाफ मामले दर्ज कराए जाने के बीच शिवपाल ने यह बयान दिया। उन्होंने कहा, ‘बीजेपी को घेरने का काम करेंगे और बहू डिंपल के खिलाफ एक शब्द भी बर्दाश्त नहीं होगा इसलिए अब लड़ाई सडकों से लेकर संसद तक लड़ी जायेगी। 2024 के आम चुनाव के बाद बीजेपी का सफाया हो जाएगा। सरकार की गलत नीतियों के कारण देश मे मंहगाई, बेरोजगारी बढ़ी है, किसान परेशान हैं और भ्रष्टाचार का बोलबाला है।’

    सपा ने ऋचा राजपूत पर लगाए गंभीर आरोप
    बता दें कि समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने बीजेपी युवा मोर्चा की सोशल मीडिया प्रभारी ऋचा राजपूत के खिलाफ हजरतगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी। सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने रविवार को कहा था, ‘पटेल ने ऋचा राजपूत के खिलाफ हजरतगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि राजपूत ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनके परिवार (अखिलेश की पत्नी डिंपल यादव) के खिलाफ अभद्र टिप्पणियां की हैं।’

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version