लालू यादव के भारत आने से पहले नीतीश कुमार को आया अमित शाह का ‘कॉल’, जानें क्या हुई बात

    बिहार में सियासी समीकरण बदलने के बाद से ही बीजेपी और जेडीयू के नेता एक-दूसरे के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। एक तरफ जहां आगामी चुनावों की तैयारी तेज हो चुकी है तो वहीं, गृह मंत्री अमित शाह बिहार का ताबड़तोड़ दौरा कर रहे हैं। इस बीच अमित शाह ने बिहार के मु्ख्यमंत्री नीतीश कुमार से बातचीत की है। बता दें कि गठबंधन में अलग होने के बाद ये पहली बार हुआ है जब शाह और नीतीश की बातचीत हुई है।

    अमित शाह ने खुद किया था नीतीश को फोन

    शनिवार को अमित शाह ने खुद नीतीश कुमार को फोन किया था। जब इसकी जानकारी सामने आई तो तरह-तरह के कयास लगाए जाने लगे कि कहीं बिहार में फिर से सियासी उलटफेर तो नहीं होने वाला है। लेकिन आपको बता दें कि ऐसा कुछ नहीं है। अमित शाह से फोन पर हुई बातचीत के बारे में नीतीश कुमार ने कहा, ”दूसरे गवर्नर आ रहे हैं, पुरानी परंपरा है कि केंद्र सरकार राज्य से बात करती है। परसों ही हमको सूचना दी थी गृहमंत्री जी (अमित शाह) ने। उन्होंने ही बताया था। हमने कहा कि ठीक है कीजिए। फिर ये (फागू चौहान) जा रहे थे तो इनसे (फागू चौहान) बात हुई थी कि जा रहे हैं। हम कहे ठीक ही है, आज तक हमने कभी नहीं कहा है जो भी आए हैं ठीक ही है।”

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here