पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड में अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

    छत्तीसगढ़ पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड में आईटीआई अप्रेंटिस के पदों को भरने के लिए उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार CSPGCL की आधिकारिक वेबसाइट cspdcl.co.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 जनवरी से जारी है। इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 मार्च 2023 तक है।

    कंपनी की तरफ से जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में कहा गया है कि अप्रेंटिसशिप की समय-सीमा 01 वर्ष होगी। अप्रेंटिसशिप पूरी होने के बाद उम्मीदवारों को स्थायी या गैर-स्थायी कर्मचारियों के रूप में रखने की मांग नहीं की जा सकती है।

    पदों का विवरण
    • बिजली मिस्त्री- 35 पद
    • फिटर- 30 पद
    • बिल्डिंग मेंटेनेंस टेक- 05 पद
    • इंजीनियर- 04 पद
    • टर्नर- 05 पद
    • वेल्डर- 20 पद
    • वायरमैन के 06 पदों को मिलाकर कुल पदों की संख्या- 105 है
    शैक्षणिक योग्यता

    अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों को 10वीं और 12वीं पास होना चाहिए। साथ ही किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ITI का सर्टिफिकेट जरूरी है।

    चयन प्रक्रिया

    CSPGCL भर्ती 2023 की चयन प्रक्रिया दो चरणो में आयोजित की जाएगी। लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार इंटरव्यू के लिए उपस्थित होंगे। इंटरव्यू के बाद उम्मीदवारों का चयन होगा।

    वेतनमान
    इन पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 7000/- प्रति माह सैलरी दी जाएगी।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here