किशोरी से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट में पेश कर भेजा गया जेल

    गोरखपुर जिले के चिलुआताल पुलिस ने रविवार को बहला-फुसला कर किशोरी को भगा ले जाने और दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जांच में पता चला है कि 16 वर्षीय किशोरी को 48 वर्षीय आरोपी भगा ले गया था। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

    पकड़े गए आरोपी की पहचान नकहा नंबर एक घोषीपुरवा निवासी अमजद खान के रूप में हुई है। बरगदवां चौकी प्रभारी विरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि 17 फरवरी को किशोरी घर से शाम पांच बजे निकली थी। फिर नहीं लौटी। परिजनों ने तलाश करने के बाद पुलिस को सूचना दी थी।

    केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी थी। रविवार को आरोपी को गिरफ्तार कर किशोरी को मुक्त करा लिया गया। किशोरी के बयान के आधार पर दुष्कर्म की धारा बढ़ा दी गई है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि दो साल से उसका प्रेम संबंध किशोरी से है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here