केरल मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट की प्रोविजनल आसंर की जारी, ऐसे करें चेक

    केरल प्रवेश परीक्षा आयुक्त (CEE) ने केरल प्रबंधन योग्यता परीक्षा (KMAT) की अंतरिम उत्तर कुंजी जारी कर दी है। KMAT 2023 परीक्षा रविवार, 19 फरवरी 2023 को आयोजित की गई थी। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार अंतरिम उत्तर कुंजी cee.kerala.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।

    KMAT 2023 परीक्षा दोपहर 1:30 से 4:30 बजे के बीच तीन घंटे की अवधि के लिए आयोजित की गई थी। KMAT का आयोजन पोस्टग्रेजुएट मैनेजमेंट प्रोग्राम (MBA) में प्रवेश और पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (PGDM) प्रोग्राम में प्रवेश के लिए किया जाता है। KMAT परीक्षा प्रश्न-पत्र में 720 अंकों के 180 प्रश्न शामिल थे। KMAT 2023 मार्किंग स्कीम के अनुसार, प्रत्येक सही उत्तर के लिए चार अंक दिए जाएंगे और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा जाएगा।

    ऐसे करें डाउनलोड

    • सबसे पहले cee.kerala.gov.in पर जाएं।
    • होम पेज पर, उत्तर कुंजी लिंक पर क्लिक करें।
    • अगली विंडो से KMAT 2023 उत्तर कुंजी डाउनलोड करें।
    बता दें कि केरल मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (KMAT) 2023 में 200 अंकों के लिए अंग्रेजी भाषा के उपयोग और पढ़ने की समझ पर आधारित 50 प्रश्न थे। 200 अंकों के लिए मात्रात्मक योग्यता अनुभाग में 50 प्रश्न थे। डेटा पर्याप्तता और तार्किक तर्क में 160 अंकों के लिए 40 प्रश्न थे और सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स में फिर से 160 अंकों के लिए 40 प्रश्न थे। उम्मीदवारों को प्रत्येक सही उत्तर के लिए चार अंक मिलेंगे और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा जाएगा। अनुत्तरित छोड़े गए प्रश्नों के लिए कोई अंक नहीं दिया जाएगा।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here