पति और सास की हत्या के बाद शवों के किए टुकड़े, मेघालय में लगाया ठिकाने, महिला और उसका दोस्त गिरफ्तार

    एक महिला ने अपने पति और सास की हत्या के बाद उनके शवों के टुकड़े-टुकड़े कर उन्हें मेघालय में फेंक दिया। अब मामले के खुलासे के बाद पुलिस ने आरोपी महिला, उसके प्रेमी और महिला के बचपन के दोस्त को गिरफ्तार किया है। महिला ने इस हत्याकांड को बीते साल अगस्त सितंबर में अंजाम दिया था। जांच के दौरान आरोपी महिला की सास के शरीर के कुछ टुकड़े बरामद हुए हैं। गुवाहाटी के पुलिस कमिश्नर दिगांता बारा ने बताया कि सात महीने पहले इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया था। हमने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और अब उनसे पूछताछ की जा रही है।

    पुलिस ने बताया कि महिला ने बीते साल सितंबर में अपने पति अमरेंद्र डे और सास शंकरी डे के गायब होने की शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही थी कि कुछ दिनों बाद अमरेंद्र के चचेरे भाई ने एक दूसरी शिकायत दर्ज कराई। अपनी शिकायत में अमरेंद्र के चचेरे भाई उसकी पत्नी पर शक जाहिर किया था। इसके बाद पुलिस ने इस एंगल से मामले की जांच शुरू की। जांच में पत्नी, उसके प्रेमी और महिला के बचपन के दोस्त की संलिप्तता पाई गई।

    पुलिस ने बताया कि हत्या के बाद आरोपियों ने शवों को ठिकाने लगाने के लिए उन्हें छोटे-छोटे  टुकड़ों में काटा और फिर उन टुकड़ों को पॉलीथीन के बैग्स में भरकर उन्हें मेघालय की सीमा में जाकर पहाड़ी से गहरी खाई में फेंक दिया। पुलिस ने बताया कि मृतकों के शरीर के कुछ टुकड़े बरामद कर लिए गए हैं। फिलहाल पुलिस सभी टुकड़ों को ढूंढने का प्रयास कर रही है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here