Search Engine Optimization स्पेशलिस्ट बनकर लाखों कमाने का है मौका, जानें कैसे बनेगा करिअर

    वेबसाइट और एप के लिए एसईओ टर्म आजकल काफी चलन में है। सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन डिजिटल मार्केटिंग सेक्टर में बहुत डिमांडिंग स्किल है। जब ग्राहक उत्पाद के बारे में सर्च इंजन्स पर कुछ भी पूछते हैं तो जो भी कंटेंट रिजल्ट में दिखता है वह एसईओ के जरिए ही टॉप रिजल्ट में आता है। 2022 में हुई एक अहरेफ स्टडी में सामने आया है कि वेबसाइट्स पर आने वाले 90.6 प्रतिशत कंटेंट पर कोई ऑर्गेनिक ट्रैफिक गूगल से नहीं आता है। यहां आप साधारणत: समझ सकते हैं कि ग्राहकों द्वारा सर्च इंजन पर ढूंढ़े जा रहे उत्पाद और क्वेरीज के आधार पर जो स्टोरीज सर्च रिजल्ट में आती हैं उनपर ग्राहकों के पहुंचने पर लीड जनरेट होती है। एसईओ के जरिए इसका रिजल्ट बेहतर किया जा सकता है। इसके अलावा वह कंटेंट गूगल पर रन होता है जिसमें सर्चेवल कीवर्ड डाले गए हों। कई बार बहुत अच्छी लिखी गई स्टोरी भी सर्च में नहीं आती। ऐसे में कंपनियां एसईओ एक्सपर्ट का सहारा लेती हैं। दरअसल आज के समय में एसईओ एक्सपर्ट होने से आप आकर्षक पैकेज की जॉब आसानी से हासिल कर सकते हैं। अगर आप भी एसईओ एक्सपर्ट्स बनकर अपना करिअर बनाना चाहते हैं तो सफलता के Basic Digital Marketing कोर्स की मदद ले सकते हैं। सफलता के डिजिटल मार्केटिंग कोर्स के जरिए सैकड़ों युवाओं को अब तक आकर्षक पैकेज वाली नौकरी मिल चुकी है।

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version