जानें यूपी लेखपाल भर्ती 2022 का रिजल्ट कब होगा जारी, कब शुरू होंगे अगली भर्ती के आवेदन

    उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) राज्य की एक महत्वपूर्ण भर्ती संस्था है और इसके द्वारा राज्य में लेखपाल, ग्राम विकास अधिकारी समेत कई महत्वपूर्ण भर्तियों का आयोजन किया जाता है। UPSSSC ने इस साल की शुरुआत में राज्य में लेखपाल के 8085 पदों पर भर्ती निकाली थी और इसके लिए 31 जुलाई को परीक्षा आयोजित की गई थी। UPSSSC द्वारा आयोजित की गई इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को अब बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार है। ये नतीजे जल्द जारी किए जा सकते हैं क्योंकि लेखपाल भर्ती के बाद जारी की गई आंसर की पर आयोग को तकरीबन 69 हजार आपत्तियां प्राप्त हुई थीं। वहीं इस परीक्षा में 2.12 लाख उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था। जो अब अंतिम परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। अभी तक यह रिजल्ट इसलिए रुका हुआ था क्योंकि कुछ अभ्यर्थी यूपी लेखपाल परीक्षा को लेकर अदालत का रुख कर चुके थे जिसकी 16 फरवरी को सुनवाई हो चुकी है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा इस भर्ती में सफल उम्मीदवारों में तकरीबन 20 हजार उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया के लिए बुला सकता है।

    वहीं अगली भर्ती के लिए उम्मीदवारों को UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी चाहिए। वहीं अगर आप भी लेखपाल की नई भर्ती में हिस्सा लेने की सोच रहे हैं तो एक्सपर्ट्स के मार्गदर्शन में इसकी कम्प्लीट तैयारी के लिए सफलता डॉट कॉम द्वारा शुरू किए गए खास UPSSSC LEKHPAL Foundation Online कोर्स की सहायता ले सकते हैं। इस खास बैच में आपको शिक्षा के क्षेत्र में सालों का अनुभव रखने वाले और हर विषय के एक्सपर्ट शिक्षकों से पढ़ने का मौका दिया जा रहा है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here