JNU में निकली नौकरियों की भरमार, ये रही भर्ती डिटेल्स

    JNU में है नौकरी करने का सपना तो ये रहा शानदार मौका। जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी यानी जेएनयू ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इस नोटिफिकेशन के मुताबिक, JNU में कई पद खाली है। JNU ने जूनियर असिस्टेंट, एमटीएस और अन्य पदों पर भर्ती के लिए युवाओं से आवेदन मागें हैं। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार जेएनयू की आधिकारिक वेबसाइट jnu.ac.in या recruitment.nta.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ध्यान दें कि इन पद के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख10 मार्च, 2023 तक है। इस भर्ती अभियान के जरिए संगठन में 388 खाली पदों को भरा जाएगा। पात्रता, चयन प्रक्रिया और अन्य विवरण के लिए नीचे पढ़ें।

    असिस्टेंट रजिस्ट्रार: 03 पद
    पब्लिक रिलेशन ऑफिसर (PRO): 01 पद
    सेक्शन ऑफिसर: 08 पद
    सिनियर असिस्टेंट: 08 पद
    असिस्टेंट: 03 पद
    जूनियर असिस्टेंट: 106 पद
    मल्टीटास्किंग स्टाफ (MTS): 79 पद
    प्राइवेट सेकरेक्टरी: 01 पद
    पर्सनल असिस्टेंट: 06 पद
    स्टेनोग्राफर: 22 पद
    रिसर्च ऑफिसर: 02 पद
    एडिटर पब्लिकेशन: 02 पद
    क्यूरेटर (Curator): 01 पद
    असिस्टेंट लाइब्रेरियन: 01 पद
    प्रोफेशनल असिस्टेंट: 01 पद
    सेमी प्रोफेशनल असिस्टेंट: 08 पद
    कुक: 19 पद
    मेस हेल्पर: 49 पद
    असिस्टेंट इंजीनियर (Civil): 01 पद
    जूनियर इंजीनियर (Electrical): 01 पद
    वर्क असिस्टेंट: 16 पद
    इंजीनियरिंग अटेंडेंट: 22 पद
    लिफ्ट ऑपरेटर: 03 पद
    सीनियर सिस्टम एनालिस्ट: 01 पद
    सिस्टम एनालिस्ट: 02 पद
    सीनियर टेक्नीकल असिस्टेंट: 02 पद
    कंप्यूटर ऑपरेटर: 01 पद
    टेक्नीकल असिस्टेंट: 01 पद
    जूनियर टेक्निशियन (CLAR): 01 पद
    जूनियर ऑपरेटर: 02 पद
    स्टैस्टिकल असिस्टेंट: 02 पद
    टेक्नीशियन A (USIC): 01 पद
    असिस्टेंट मैनेजर (Guest House): 01 पद
    कार्टोग्राफिक असिस्टेंट: 01 पद
    लैबोरेटरी असिस्टेंट : 03 पद
    लैबोरेटरी अटैंडेट: 02 पद
    स्टाफ नर्स: 01 पद
    स्पोर्टस असिस्टेंट: 01 पद
    जूनियर ट्रांसलेटर ऑफिसर: 01 पद

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here