संघ लोक सेवा आयोग की तरफ से यूपीएससी सिविल सर्विसेज एग्जाम(CSE Premilms) के लिए कल रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को बंद कर गया। कैंडिडेट्स ध्यान दें कि संघ लोक सेवा आयोग आज यानी 22 फरवरी 2023 को यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 के लिए एप्लीकेशन करेक्श विंडो खोलेगा। जो उम्मीदवार अपने एप्लीकेशन फॉर्म में बदलाव करना चाहते हैं, वे सभी फॉर्म में करेक्शन का लिंक एक्टिव होने के बाद यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर आवेदन पत्र में सुधार कर सकेंगे। आधिकारिक नोटिस के मुताबिक एप्लीकेशन करेक्शन विंडो खुलने के 7 दिनों तक खुली रहेगी, इससे पहले ही कैंडिडेट्स अपने एप्लीकेशन में करेक्शन कर लें।
संघ लोक सेवा आयोग इस रिक्रूटमेंट के जरिए कुल 1105 पदों पर योग्य कैंडिडेट्स को भर्ती करेगा। UPSC CSE का प्रीलिम्स एग्जाम 28 मई 2023 को आयोजित होना है। जो कैंडिडेट्स इस प्रालिम्स एग्जाम को पास करे पाएंगे वे इसके बाद दूसरे चरण मेंस परीक्षा में बैठेंगे। मेंस में जो उम्मीदवार सफलता पाएंगे, वे ही आखिरी राउंड इंटर्व्यू में शामिल होंगे। जिसके बाद फाइनल सेलेक्शन होगा।
बता दें कि कैंडिडेट्स इस साल से UPSC CSE के लिए आवेदन करने के बाद अपने एप्लीकेशन को वापस नहीं ले पाएंगे। हाल ही में UPSC द्वारा जारी नोटिफिकेशन में लिखा है, “कैंडिडेट्स को अपना आवेदन जमा करने के बाद वापस लेने की परमिशन नहीं दी जाएगी।”