एसएससी एमटीएस भर्ती में आवेदन का आखिरी मौका आज, 12 हजार से ज्यादा पदों पर हैं नौकरियां

    कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) की ओर से 12 हजार से अधिक पदों पर नौकरियों के लिए आवेदन करने का आज आखिरी मौका है। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एसएससी की ओर से आवेदन समय-सीमा भी आगे बढ़ाई गई थी। वे मल्टी-टास्किंग (नॉन-टेक्निकल) स्टाफ, और हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) परीक्षा, 2022 या एसएससी एमटीएस 2022 के पदों के लिए विस्तारित आवेदन विंडो आज, 24 फरवरी 2023 को बंद करने के लिए तैयार हैं।

    SSC MTS 2022 पहले 17 फरवरी थी अंतिम तिथि

    इच्छुक उम्मीदवार ssc.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की तिथि बढ़ा दी गई है, अन्यथा आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 फरवरी थी। आयोग ने परीक्षा से संबंधित अन्य गतिविधियों के कार्यक्रम में भी संशोधन किया है। ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख और समय 24 फरवरी है।

    SSC MTS Last Date 26 फरवरी तक कर सकेंगे फीस जमा

    वहीं, पंजीकृत  फीस जमा करने की आखिरी तारीख 26 फरवरी है। रात 11 बजे। चालान जनरेट करने की अंतिम तिथि भी 26 फरवरी है और चालान के माध्यम से भुगतान की अंतिम तिथि 27 फरवरी है। एसएससी 2 से 3 मार्च तक आवेदन सुधार विंडो प्रदान करेगा। एसएससी एमटीएस 2022 भर्ती प्रक्रिया का लक्ष्य कुल 12,523 रिक्तियों को भरना है। आवेदन प्रक्रिया 17 जनवरी से शुरू हुई थी।

    SSC MTS 2022 के लिए आवेदन कैसे करें?

    • उम्मीदवार सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
    • होम पेज पर नए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करना होगा।
    • मांगी गई जानकारी दर्ज कर आप अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
    • यदि आप पहले से पंजीकृत हैं तो लॉग इन करने के लिए अपने क्रेडेंशियल दर्ज करें।
    • आवेदन पत्र भरें और परीक्षा शुल्क का भुगतान करें।
    • आपको आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे और जमा करने होंगे

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here