अंडमान के आसमान में दिखी गुब्बारे जैसी वस्तु, एक साल पूर्व रणनीतिक द्वीप शृंखला के ऊपर दिखा था

    भारतीय सेना ने एक साल पहले अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के रणनीतिक द्वीप शृंखला के ऊपर आसमान में चीनी जासूसी गुब्बारे जैसी वस्तु देखी थी। यह द्वीप बंगाल की खाड़ी में भारत के मिसाइल परीक्षण क्षेत्रों के करीब है। ऐसे ही गुब्बारे को अमेरिकी वायुसेना ने एफ-22 रैप्टर लड़ाकू विमान से नष्ट कर दिया था।

    सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा शुरू होते ही भारतीय रक्षा प्रतिष्ठान सतर्क हो गया। रक्षा अधिकारियों ने बताया कि उस रहस्यमय वस्तु का चित्र जमीन से लिया गया था। हालांकि यह साफ नहीं हो पाया कि गुब्बारा भेजने का इरादा क्या था। यह भी स्पष्ट नहीं है कि यह म्यांमार से आया था या चीन से, लेकिन तीन-चार दिन बाद चला गया। तब इसे मौसम संबंधी गुब्बारा माना गया था, क्योंकि ऐसे गुब्बारे हवा के चलते पाकिस्तान की ओर से भी भारत आ जाते हैं।

    फिर दिखा तो कार्रवाई
    रक्षा अधिकारियों ने बताया, अगर अंडमान या अन्य क्षेत्र में फिर से गुब्बारे दिखे, तो इसका सावधानीपूर्वक अध्ययन किया जाएगा। ऐसे गुब्बारों को नीचे लाया जा सकता है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here