‘फाइटर जेट के साथ ही रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म की भी गूंज’, एयरो इंडिया 2023 में बोले पीएम मोदी

    नई अप्रोच से आगे बढ़ते हैं, तो सोच भी बदलती है: पीएम मोदी

    पीएम मोदी ने कहा कि यह शो एक और वजह से खास है। जो राज्य टेक्नोलॉजी में अग्रणी है, ऐसे राज्य में यह एयर शो हो रहा है। ऐसे में यहां के लोगों को रोजगार का अवसर मिलेगा। यहां के नौजवान इंजीनियरों से इनोवेशन में ज्यादा से ज्यादा इन्वॉल्व होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि नई अप्रोच से जब देश आगे बढ़ने लगता है, तो देश की सोच भी उसी तरह डेवलप होने लगती है।

    ‘दुनिया की​ डिफेंस कंपनियों के लिए हम बन रहे पार्टनर’

    एक समय था जब यह केवल एक शो से अधिक नहीं था। आज यह केवल एक शो नहीं भारत की स्ट्रेंथ है। इंडियन डिफेंस इं​डस्ट्री और सेल्फ कॉन्फिडेंस को फोकस करता है। क्योंकि दुनिया की डिफेंस कंपनी के लिए एक मार्केट नहीं, बल्कि एक पार्टनर भी है। जो देश रक्षा समझौतों के लिए बेहतर देश तलाश रहे हैं, भारत उन देशों के लिए क्रेडिबल है।

    ‘एयर शो में रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म की भी गूंज’

    ‘एयरो इंडिया 2023’ में पीएम मोदी बोले कि आकाश में गर्जना करते फाइटर जेट मेक इन इंडिया की ताकत बताते हैं। पीएम ने कहा कि एयरो इंडिया शो में फाइटर जेट के साथ ही रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म की भी गूंज है। भारत में हुए रिफॉर्म की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है।

    बजट में मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियों को टैक्स रिबेट दी: पीएम मोदी

    भारत के डिफेंस सेक्टर में फॉरेन डायरेक्ट इंवेस्टमेंट के नियमों को शिथिल बनाया है। लाइसेंस देने की प्रक्रिया को सरल बनाया। अभी 12 दिन पहले बजट में मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियों को टैक्स रिबेट भी दी। इससे डिफेंस सेक्टर की कंपनियों को फायदा मिलेगा। पीएम ने कहा कि मैं भरोसा दिलाता हूं कि डिफेंस सेक्टर आगे मजबूती से बढ़ेगा। मुझे विश्वास है कि आने वाले समय में इससे भी अच्छे शो हम आगे करेंगे। सभी को अनेक शुभकामनाएं।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here