आज फिर मेघालय के चुनावी दंगल में उतरेंगे गृह मंत्री अमित शाह, तीन रैलियों को करेंगे संबोधित

    केंद्रीय गृह मंत्री आज फिर मेघालय के चुनावी दंगल में उतरेंगे। वे आज तीन रैलियों को संबोधित करनेवाले हैं। इससे पहले शुक्रवार को भी उन्होंने यहां रैलियों को संबोधित करते हुए आरोप लगाया था कि मेघालय में लंबे समय तक शासन करने वाले दो परिवारों ने राज्य के लिए कुछ नहीं किया और गरीबों पर खर्च की जाने वाली राशि से अपनी तिजोरियां भर ली। शाह ने वेस्ट गारो हिल्स के दालु प्रखंड में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि समय आ गया है कि मेघालय को इन दो परिवारों से मुक्त किया जाए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के तहत भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को सत्ता में लाया जाए।

    दो परिवारों ने मेघालय में राज किया

    उन्होंने कहा, “वर्षों से, दो परिवारों ने मेघालय में राज किया है। मुकुल संगमा ने कई वर्षों तक राज्य में शासन किया, वहीं कोनराड संगमा का परिवार भी वर्षों तक सत्ता में रहा। राज्य में कुछ भी नहीं हुआ। इन दोनों परिवारों ने क्या किया?” शाह ने आरोप लगाया, “भ्रष्टाचार में शामिल इन दोनों परिवारों ने गरीबों के पैसे से अपनी तिजोरियां भर ली। समय आ गया है कि मेघालय को इन दो परिवारों से मुक्त किया जाए और भाजपा को सरकार में लाया जाए।”

    केंद्र की ओर से भेजी जा रही राशि को रोका जा रहा है

    उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य के विकास के लिए केंद्र की ओर से भेजी जा रही राशि कोनराड संगमा सरकार रोक रही है। उन्होंने रैली में मौजूद लोगों से कहा, ‘‘क्या आपको नहीं लगता कि उन्होंने सालों तक जो भ्रष्टाचार किया, उसकी जांच होनी चाहिए?” असम में भाजपा सरकार द्वारा की गई विकास पहलों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अगर भाजपा मेघालय में सत्ता में आती है तो यहां भी वैसा ही विकास होगा। भाजपा राज्य में कोनराड संगमा नीत गठबंधन सरकार का हिस्सा थी और उसने चुनाव से पहले गठबंधन तोड़ दिया और वह विधानसभा की सभी 60 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।

    भाजपा राज्य में समृद्धि और विकास सुनिश्चित करेगी

    अमित शाह ने लोगों से सरकार बदलने की अपील करते हुए कहा कि भाजपा राज्य में समृद्धि और विकास सुनिश्चित करेगी। उन्होंने कहा, “मुकुल संगमा, जो पहले कांग्रेस में थे, अब तृणमूल कांग्रेस को यहां लाए हैं। तृणमूल का पश्चिम बंगाल में शासन है, जहां ‘कट-मनी’, सीमा पार घुसपैठ और भ्रष्टाचार से त्रस्त है। आप बांग्लादेश की सीमा के पास रहते हैं, मुझे बताएं कि क्या तृणमूल यहां आएगी तो घुसपैठ बढ़ेगी या घटेगी?” उन्होंने कहा, “अगर आप घुसपैठ पर काबू चाहते हैं तो यहां भी भाजपा सरकार लाएं। मेघालय में कोई घुसपैठिया कदम नहीं रख सकेगा।’’ असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने भी रैली को संबोधित किया। मेघालय विधानसभा के लिए 27 फरवरी को मतदान होगा और मतों की गिनती दो मार्च को होगी।

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version