Varanasi crime: खंडहर में मिला ग्यारह साल की बच्ची का शव, घर से दुकान के लिए निकली फिर नहीं आई वापस, हड़कंप

    बच्ची कक्षा छह की छात्रा थी। वह बुधवार की सुबह करीब ग्यारह बजे घर से मोबाइल रिचार्ज कराने दुकान पर गई थी। इसके बाद घर नहीं लौटी। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। जब शाम तक उसका पता नहीं चला तो पिता और परिवार वालों की परेशानी बढ़ गई। वरूणा नदी के किनारे कई जगहों पर उसकी तलाश हुई। लेकिन पता नहीं चला।

    वाराणसी में कैंट थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक बच्ची का शव मिलने से हड़कंप मच गया। छावनी स्थित पहलू का पुरा गांव में बुधवार से लापता ग्यारह साल की बच्ची का शव गुरूवार को खंडहर में मिलने से सनसनी फैल गई। बच्ची वहीं पास की रहने वाली थी। सूचना पर अपर पुलिस आयुक्त संतोष सिंह, एसीपी कैंट ममता रानी, फोरेंसिक टीम सहित डाग स्क्वायड की टीम पहुंच गई।

    बच्ची का शव मिलने से इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। कैंट पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद हत्या का कारण स्पष्ट हो सकेगा। बताया जाता है बच्ची कक्षा छह की छात्रा थी। वह बुधवार की सुबह करीब ग्यारह बजे घर से मोबाइल रिचार्ज कराने दुकान पर गई थी।
    इसके बाद घर नहीं लौटी। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। जब शाम तक उसका पता नहीं चला तो पिता और परिवार वालों की परेशानी बढ़ गई।
    वरूणा नदी के किनारे कई जगहों पर उसकी तलाश हुई। लेकिन पता नहीं चला।
    गुरूवार की सुबह खंडहर में लाश मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर बड़ी संख्या में फोर्स के साथ पुलिस अधिकारी पहुंचे। मौके पर परिवार की महिलाओं की भीड़ जुट गई। लोगों ने बताया कि बच्ची के परिवारवालों से किसी का कोई विवाद नही था। इसके बावजूद बच्ची की हत्या समझ से परे हैं।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here