आगरा में सहेली के पिता से तंग आकर सातवीं की छात्रा फंदे से झूल गई। वह छात्रा पर चैंटिंग करने व फोन पर बात करने का दबाव बनाता था। घर आते-जाते गलत हरकतें करता था। पुलिस ने पिता की तहरीर पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
उत्तर प्रदेश के आगरा में रिश्तों को तार-तार करने वाला मामला सामने आया है। यहां सातवीं की छात्रा ने फांसी लगाकर जान दे दी। परिजनों के मुताबिक उसकी सहेली के अधेड़ पिता की नियत बेटी पर खराब हो गई। वह उसे फोन पर चैटिंग करने व बात करने का दबाव बनाने लगा। स्कूल से घर आते समय रास्ते में भी रोककर उसे परेशान करता था।
बताया कि रविवार को घर के लोग खेत की तरफ गए थे। इसी समय बेटी ने अधेड़ की आदतों से तंग आकर फांसी लगा ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करके जानकारी जुटाई। परिजन की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पूरा मामला खंदौली थाना क्षेत्र के उस्मानपुर का है। गांव निवासी एक युवक को शादी के बाद संतान नहीं हुई। इस पर उसने अपने मामा के लड़के से उसकी एक बेटी को 12 साल पहले गोद ले लिया था। उसने बड़े ही प्रेम से उसका लालन-पालन किया। घर में बेटी आने से दंपती खुश थे। उसे गांव के ही एक स्कूल में दाखिला दिला दिया था। अभी वह सातवीं कक्षा में पढ़ाई कर रही थी।
दोनों सहेलियों में बचपन से दोस्ती थी
पिता ने बताया कि नगला अजिता गांव निवासी राघवेंद्र की बेटी कृतिका भी उसके साथ पढ़ती थी। दोनों में बचपन से दोस्ती थी। दोनों अक्सर एक-दूसरे के घर आती जाती थी। उसकी बेटी भी राघवेंद्र के घर जाती थी। इस दौरान उसकी बातचीत सहेली के पिता राघवेंद्र से भी होती थी। इसके बाद राघवेंद्र उसे किसी न किसी बहाने से फोन करने लगा।
घर आकर करता था गलत हरकतें
बताया कि राघवेंद्र बेटी पर चैटिंग करने और फोन पर बात करने का दबाव बनाने लगा। जब हम लोग काम करने घर से बाहर चला जाते थे तो राघवेंद्र किसी न किसी बहाने से घर आ जाता था। घर में वह बेटी के साथ गलत हरकतें करता था। उसे आते-जाते गांव वालों ने देखा तो हम लोगों को बताया।
आए दिन परेशान करता था राघवेंद्र
पिता ने बताया कि जानकारी होने पर हमने बेटी से पूछा तो वह फफककर रोने लगी और पूरी बात बताई। बताया कि राघवेंद्र उसे आए दिन परेशान करता है। उसके साथ गलत काम करता है। बताया कि रविवार को हम और पत्नी खेत पर काम पर गए थे। इसी समय पड़ोसी महेश का बेटा भागते हुए पहुंचा और बेटी के आत्महत्या करने की बात बताई।
छत की कुंडी पर फंदे से लटक रहा था शव
इसके बाद हम लोग भागते हुए घर पहुंचे तो बेटी का शव कमरे में छत की कुंडी पर फंदे से लटक रहा था। तब तक खबर फैलते ही गांव के लोगों की भीड़ लग गई थी। घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया की पिता ने तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।