निर्वस्त्र घूम रहे नाइजीरियन को पकड़ा: आम लोगों से लेकर पुलिस-डॉक्टर तक नहीं समझ पा रहे उसकी बातें, मांगी मदद

    थाना प्रभारी मदन लाल ने बताया कि पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है। मेडिकल जांच कराने के लिए पुलिस उसे जिला अस्पताल लेकर गई।

    गुरुग्राम सेक्टर-69 में स्थित ट्यूलिप चौक के पास बुधवार को एक नाइजीरियन युवक को निर्वस्त्र घूमते हुए देखा गया। वह घूमते हुए वाहनों के सामने आ रहा था। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे पकड़कर एक पेड़ पर बांध दिया और इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही बादशाहपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई।

    थाना प्रभारी मदन लाल ने बताया कि पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है। मेडिकल जांच कराने के लिए पुलिस उसे जिला अस्पताल लेकर गई। फिलहाल पुलिस के सामने उसकी भाषा समझने की परेशानी भी आ रही है। युवक जो भाषा बोल रहा है, वह पुलिस या डाॅक्टरों की समझ नहीं आ रही, जबकि युवक को शायद इंग्लिश नहीं आती। ऐसे में दुभाषिए की व्यवस्था की जा रही है। थाना प्रभारी का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here