Bengaluru: तंबाकू के खिलाफ लोगों को जागरूक करने में अव्वल रहा बेंगलुरु, WHO ने दिया 1.24 करोड़ का इनाम

    मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बुधवार को बेंगलुरु को 2023 पार्टनरशिप फॉर हेल्दी सिटीज अवार्ड से सम्मानित किया गया। बेंगलुरु के अलावा मोंटेवीडियो, मैक्सिको सिटी, वैंकूवर और एथेंस को भी यह सम्मान दिया गया है।

    कर्नाटक के लिए गर्व का पल है। ये शहर दुनिया के उन पांच शहरों में शामिल हो गया है, जिन्हें गैर संचारी रोगों (एनसीडी) और इंजरी रोकने में उपलब्धियों के लिए मान्यता दी गई है। बेंगलुरु को तंबाकू नियंत्रण के खिलाफ चलाए गए जागरूकता अभियान और प्रयासों के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने 150,000 अमेरिकी डॉलर यानी करीब 1.24 करोड़ रुपये का पुरस्कार दिया है।

    मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बुधवार को बेंगलुरु को 2023 पार्टनरशिप फॉर हेल्दी सिटीज अवार्ड से सम्मानित किया गया। बेंगलुरु के अलावा मोंटेवीडियो, मैक्सिको सिटी, वैंकूवर और एथेंस को भी यह सम्मान दिया गया है।

    डब्ल्यूएचओ ने क्या कहा? 
    डब्ल्यूएचओ के बयान में कहा गया है कि कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु को ‘तंबाकू नियंत्रण में प्रयासों, विशेष रूप से सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान को कम करने और सार्वजनिक धूम्रपान प्रतिबंधों पर मौजूदा शासनादेशों के अनुपालन में सुधार’ के लिए सम्मानित किया गया है। डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस ने कहा, ‘पांच शहरों को आज मान्यता दी जा रही है कि महापौर अपने नागरिकों के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए शक्तिशाली प्रगति कर सकते हैं।’

    उन्होंने कहा, ‘डब्ल्यूएचओ दुनिया भर के महापौरों का समर्थन करने के लिए स्वस्थ शहरों के लिए साझेदारी के माध्यम से काम करने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि ऐसे शहरों का निर्माण किया जा सके जो स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाने के बजाय उसे बढ़ावा दें और उसकी रक्षा करें।’

    इन शहरों को उनकी आबादी के स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव डालने और एनसीडी और चोट की रोकथाम की दिशा में स्थायी और स्थायी कदम उठाने के लिए मान्यता दी गई। डब्ल्यूएचओ की ओर से जारी बयान के अनुसार, पांचों विजेता शहरों में से प्रत्येक को साझेदारी के साथ अपने काम को आगे बढ़ाने के लिए 150,000 अमेरिकी डॉलर दिए गए हैं।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here