शरीर को प्यूरिफाई करने का सही तरीका, योग गुरु स्वामी रामदेव से जानें

    स्वामी रामदेव के टिप्स आपके शरीर को प्यूरिफाई करने में मदद कर सकते हैं। कैसे, जानते हैं इस बारे में विस्तार से।

    चैत्र नवरात्रि की तैयारी शुरु हो गई है। कल कलश स्थापना है  और लोग 9 दिन के पूजा-उपवास के लिए जरुरी चीजों की खरीददारी करने लगे हैं। लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये कि इस व्रत के लिए आपका शरीर कितना तैयार है। बिलकुल, उपवास का धार्मिक महत्व तो होता है लेकिन फास्टिंग हमारी सेहत के लिए भी फायदेमंद है। इसलिए जरुरी है कि चैत्र महीने की इस नवरात्रि से पहले बॉडी को डिटॉक्स करें। व्रत के लिए शरीर को तैयार करें, ताकि नौवों दिन पाचन ठीक रहे और लिवर की ताकत बढ़े। वैसे अब तो ये बात साबित हो गई है कि फास्ट रखने से एक खास तरह का प्रोटीन बनता है जो लिवर के फैटी एसिड और मेटाबॉलिज्म को कंट्रोल करता है। इतना ही नहीं, व्रत से कई तरह की बीमारियों का जोखिम भी कम करने में मदद मिलती है।

    हाल ही में, शिकागो यूनिवर्सिटी में एक स्टडी की गई नॉन एल्कोहलिक फैटी लिवर के मरीजों को तीन महीने तक एक दिन छोड़कर उपवास के साथ रोज वर्कआउट करवाया गया। इसका नतीजा ये निकला कि लिवर फैट में कमी के साथ इंसुलिन सेंसिटिविटी भी बढ़ी मतलब लिवर तो हेल्दी हुआ ही, ब्लड शुगर भी हेल्दी लेवल पर आ गया।

    वैसे भी देश में लिवर के पेशेंट लगातार बढ़ रहे हैं खासकर जो मोटे लोग हैं उन्हें तो काफी सतर्क होने की जरुरत है क्योंकि 65 परसेंट obese फैटी लिवर के रडार पर हैं जिनका जल्दी ही ब्लड शुगर भी इम्बैलंस हो जाता है। ठीक बात, भारत में तो हर चौथे शख्स का लिवर फैटी है और ऐसे में चैत्र के महीने में पड़ने वाले नवरात्रि का मौका सबसे सही है। 9 दिन में योग और उपवास से शारीरिक शक्ति पा सकते हैं। अपने लिवर को मजबूत बना सकते हैं।

    तो चलिए, योगगुरु स्वामी रामदेव से जानते हैं शरीर को प्यूरिफाई करने का सही तरीका। साथ ही इन नौ दिनों में कितना खाएं, क्या खाएं ये भी जानते हैं।

    बीमार हुआ लिवर, क्या हैं लक्षण ?

    यूरिन का पीला रंग

    ज्यादा थकान
    पेट दर्द
    पीली आंखें
    पीली स्किन
    भूख ना लगना

    देश में करीब 30% लिवर के मरीज
    अगले 10-20 साल में लिवर फेल्योर
    मौत की बड़ी वजह बन सकती है

    फैटी लिवर साइलेंट किलर

    फैटी लिवर एक तरह का मेडिकल कंडीशन
    लिवर में फैट का जमाव
    फैट कंट्रोल नहीं होने पर लिवर डैमेज

    फैटी लिवर, क्या है वजह?

    अनहेल्दी लाइफ स्टाइल
    एल्कोहल-स्मोकिंग की आदत
    दवाइयों का ज्यादा सेवन
    वायरल इंफेक्शन हेपेटाइटिस सी

    शरीर को प्यूरिफाई करने का सही तरीका, योग गुरु स्वामी रामदेव से जानें

    Swami Ramdev tips: स्वामी रामदेव के टिप्स आपके शरीर को प्यूरिफाई करने में मदद कर सकते हैं। कैसे, जानते हैं इस बारे में विस्तार से।

    Written By : Pankaj Kumar Edited By : Pallavi KumariPublished on: March 21, 2023 9:37 IST

    DETOX_TIPS- India TV Hindi

    Image Source : FREEPIKDETOX_TIPS

    चैत्र नवरात्रि की तैयारी शुरु हो गई है। कल कलश स्थापना है  और लोग 9 दिन के पूजा-उपवास के लिए जरुरी चीजों की खरीददारी करने लगे हैं। लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये कि इस व्रत के लिए आपका शरीर कितना तैयार है। बिलकुल, उपवास का धार्मिक महत्व तो होता है लेकिन फास्टिंग हमारी सेहत के लिए भी फायदेमंद है। इसलिए जरुरी है कि चैत्र महीने की इस नवरात्रि से पहले बॉडी को डिटॉक्स करें। व्रत के लिए शरीर को तैयार करें, ताकि नौवों दिन पाचन ठीक रहे और लिवर की ताकत बढ़े। वैसे अब तो ये बात साबित हो गई है कि फास्ट रखने से एक खास तरह का प्रोटीन बनता है जो लिवर के फैटी एसिड और मेटाबॉलिज्म को कंट्रोल करता है। इतना ही नहीं, व्रत से कई तरह की बीमारियों का जोखिम भी कम करने में मदद मिलती है।

    Powered By

    Loaded: 1.17%

    हाल ही में, शिकागो यूनिवर्सिटी में एक स्टडी की गई नॉन एल्कोहलिक फैटी लिवर के मरीजों को तीन महीने तक एक दिन छोड़कर उपवास के साथ रोज वर्कआउट करवाया गया। इसका नतीजा ये निकला कि लिवर फैट में कमी के साथ इंसुलिन सेंसिटिविटी भी बढ़ी मतलब लिवर तो हेल्दी हुआ ही, ब्लड शुगर भी हेल्दी लेवल पर आ गया।

    वैसे भी देश में लिवर के पेशेंट लगातार बढ़ रहे हैं खासकर जो मोटे लोग हैं उन्हें तो काफी सतर्क होने की जरुरत है क्योंकि 65 परसेंट obese फैटी लिवर के रडार पर हैं जिनका जल्दी ही ब्लड शुगर भी इम्बैलंस हो जाता है। ठीक बात, भारत में तो हर चौथे शख्स का लिवर फैटी है और ऐसे में चैत्र के महीने में पड़ने वाले नवरात्रि का मौका सबसे सही है। 9 दिन में योग और उपवास से शारीरिक शक्ति पा सकते हैं। अपने लिवर को मजबूत बना सकते हैं।

    तो चलिए, योगगुरु स्वामी रामदेव से जानते हैं शरीर को प्यूरिफाई करने का सही तरीका। साथ ही इन नौ दिनों में कितना खाएं, क्या खाएं ये भी जानते हैं।

    बीमार हुआ लिवर, क्या हैं लक्षण ?

    यूरिन का पीला रंग

    ज्यादा थकान
    पेट दर्द
    पीली आंखें
    पीली स्किन
    भूख ना लगना

    देश में करीब 30% लिवर के मरीज
    अगले 10-20 साल में लिवर फेल्योर
    मौत की बड़ी वजह बन सकती है

    फैटी लिवर साइलेंट किलर

    फैटी लिवर एक तरह का मेडिकल कंडीशन
    लिवर में फैट का जमाव
    फैट कंट्रोल नहीं होने पर लिवर डैमेज

    फैटी लिवर, क्या है वजह?

    अनहेल्दी लाइफ स्टाइल
    एल्कोहल-स्मोकिंग की आदत
    दवाइयों का ज्यादा सेवन
    वायरल इंफेक्शन हेपेटाइटिस

    दूध से बनने वाली ये चीज लिवर के मरीजों के लिए है फायदेमंद, Fatty liver जैसी समस्याओं में जरूर करें सेवन

    लिवर का काम

    खाना पचाना
    इंफेक्शन से लड़ना
    शुगर कंट्रोल करना
    टॉक्सिन निकालना
    प्रोटीन बनाना
    न्यूट्रिशन जमा करना
    ब्लड फिल्टर
    कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल
    इम्यूनिटी बढ़ाना

    फैटी लिवर की वजह

    हाई कोलेस्ट्रॉल
    मोटापा
    थायराइड
    स्लीप एप्निया
    इनडायजेशन

    हेल्दी लिवर, परफेक्ट सेहत

    शरीर का सबसे बड़ा ग्लैंड
    लगभग 1.5 Kg वज़न
    सबसे ज़्यादा न्यूट्रिशंस स्टोर
    बॉडी डिटॉक्स करता है

    लिवर बचाएं, क्या करें ?

    शुगर कंट्रोल करें
    वज़न कम करें
    लाइफस्टाइल बदले
    कोलेस्ट्रॉल लेवल घटाएं

    खतरे में लिवर, क्या है वजह ?

    हाई बीपी
    हाई शुगर
    हाई कोलेस्ट्रॉल

    लिवर का रखें ख्याल

    यंग एज से रखें
    लिवर का ख्याल

    शाकाहारी खाने से
    लिवर प्रॉब्लम कम
    प्लांट बेस्ड फूड से
    फैटी लिवर ठीक

    लिवर रहेगा हेल्दी, जब खाएंगे

    मौसमी फल
    साबुत अनाज
    लो फैट डेयरी प्रोडक्ट

    लिवर रहेगा हेल्दी, खाने-पीने से बचें

    सेचुरेटेड फैट
    ज्यादा नमक
    ज्यादा मीठा
    प्रोसेस्ड फूड
    कार्बोनेटेड ड्रिंक
    अल्कोहल

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here