पति ने मायके जाने से किया इनकार, पत्नी ने बेटी संग लगाई आग, दोनों की मौत

    गुलरिहा थाना क्षेत्र में पति ने पत्नी को मायके जाने से इनकार किया तो उसने आत्मघाती कदम उठा लिया। उसने बेटी संग खुद को आग के हवाले कर दिया। इस घटना में दोनों की मौत हो गई है।

    गोरखपुर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला अपनी बेटी संग खुद को आग के हवाले कर दिया। इस घटना में दोनों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि महिला मायके जाने की जिद्द पर अड़ी हुई थी।

    गुस्से में आकर पत्नी ने बेटी संग खुद को आग लगा ली। इस घटना में दोनों बुरी तरह झुलस गए। घरवाले जबतक उन्हें सीएचसी ले जाते दोनों की मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी होने के बाद गांव में अफरातफरी मच गई।

    सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में ले रही है। मौके पर अन्य लोगों की भीड़ जुट गई है। इस घटना से हर कोई भयभीत है। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गए हैं।

    मामला गुलरिहा थाना क्षेत्र के एक गांव की है। बताया जा रहा है कि महिला कई दिनों से मायके जाने की जिद्द कर रही थी। इस बात को लेकर अक्सर झगड़ा होता रहा था। बुधवार सुबह फिर इसी बात को लेकर झगड़ा हो गया।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here