योगी 2.0 का एक साल: कृषि मंत्री बोले, डबल इंजन की सरकार होने से अयोध्या को मिल रही ये भव्यता

    योगी सरकार के मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने अयोध्या में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि डबल इंजन की सरकार के कारण अयोध्या को भव्यता मिल रही है। अगर ऐसा न होता तो अयोध्या को कभी भी ऐसी पहचान न मिल पाती।

    35 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट से आज अयोध्या बन संवर रही है। शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा से लेकर रोड कनेक्टिविटी पर भारी भरकम बजट सरकार खर्च करके अयोध्या का विकास कर रही है। भव्य राममंदिर बन ही रहा है। यदि केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकारें न होतीं तो यह कभी संभव न होता। योगी सरकार 2.0 का एक साल पूरा होने पर अयोध्या जिले के प्रभारी मंत्री सूर्यप्रताप शाही  ने यह विचार व्यक्त किए।

    सर्किट हाउस में मीडिया के सामने उन्होंने प्रदेश सरकार की एक साल की उपलब्धियों गिनाईं। कहा कि यूपी सरकार सुशासन, विकास और खुशहाली के फार्मूले पर काम कर रही है। अपराध और अपराधी को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति से कानून का राज हुआ जिससे प्रदेश में 35 लाख करोड़ रुपये का निवेश आ रहा है। अयोध्या में 49 हजार करोड़ रुपये का निवेश प्रस्ताव है। जिससे 56000 लोगों को रोजगार मिलेगा।

    इस दौरान उन्होंने गन्ना, गेहूं और धान खरीद के अलावा पहली बार एमएसपी पर हुई आलू और बाजरे आदि की खरीद को ऐतिहासिक बताया। कहा कि सड़कें बनने से जितनी कृषि योग्य जमीन जा रही है, उससे अधिक बंजर व असमतल जमीन को प्रदेश सरकार ने उपजाऊ बनाया है। इस दौरान प्रदेश के विकास पर आधारित पुस्तिकाओं का विमोचन भी किया गया। वार्ता में सांसद लल्लू सिंह, विधायक रामचंद्र यादव, वेदप्रकाश गुप्ता, अमित सिंह चौहान के अलावा जिलाधिकारी नितीश कुमार समेत वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

    कोर्ट के फैसले से गई राहुल की सांसदी: मंत्री
    कृषि मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री सूर्यप्रताप शाही कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने के सवालों से बचते नजर आए। हालांकि उन्होंने इस बारे में पूछे गए सवालों पर केवल इतना कहा कि कोर्ट के फैसले के कारण उनकी सदस्यता रद्द हुई है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here