जौनपुर के एक गांव में नवविवाहिता को दुष्कर्म का विरोध करना भारी पड़ गया। आरोपी ने मारने-पीटने के बाद उसके प्राइवेट पार्ट में डंडा डाल दिया। पीड़िता चीखती-चिल्लाती रह गई मगर कोई मदद को नहीं आ सका।
यूपी के जौनपुर जिले से नवविवाहिता के साथ हैवानियत का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे। बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में नवविवाहिता को दुष्कर्म का विरोध करना भारी पड़ गया। आरोपी ने मारने-पीटने के बाद उसके प्राइवेट पार्ट में डंडा डाल दिया। वह जमीन पर गिरकर चीखती-चिल्लाती रह गई मगर कोई मदद को नहीं आ सका। इधर, आरोपी फरार हो गया।
परिजनों को जानकारी हुई तो खून से लथपथ कराहती युवती को आननफानन अस्पताल ले जाया गया। पीड़िता के पति की तहरीर पर पुलिस नामजद मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है। तहरीर के मुताबिक, गांव निवासी 24 वर्षीय विवाहिता रविवार अपराह्न करीब चार बजे घर से कुछ दूर खेत में शौच के लिए गई थी।
इसी दौरान कटहरी गांव निवासी कुंवर चौहान ने विवाहिता को दबोच लिया और दुष्कर्म करने की कोशिश की। नवविवाहिता ने विरोध किया तो मारने-पीटने लगा। वो जब शोर मचाने लगी तो मुंह पकड़ कर जमीन पर पटक दिया। इसके बाद कुंवर चौहान ने उसके प्राइवेट पार्ट में डंडा डाल दिया।