बेटे ने ही की थी माता-पिता की गला दबाकर हत्या, बेटी की शादी के बाद हो गया था कर्ज

    दंपती के बेटे ने कुछ दिन पहले अपनी बेटी की शादी की थी, जिससे उस पर कर्ज हो गया था। वह अपने पिता से जमीन पट्टे पर लेकर खेती करता था। लेकिन इस बार पिता ने बड़े बेटे को खेत पट्टे पर दे दिया। बेटा संपत्ति में भी हिस्सा मांग रहा था। इसलिए उसने मां बाप की गला दबाकर हत्या कर दी।

    इगलास के गांव बादामपुर में शनिवार को हुई बुजुर्ग दंपती की हत्या उनके बेटे ने ही की थी। पुलिस ने सोमवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी बेटे पर कर्ज हो गया था। वह संपत्ति में हिस्सा मांग रहा था। माता-पिता द्वारा हिस्सा न देने पर उसने गला दबाकर उनकी हत्या कर दी। आरोपी बेटे को जेल भेज दिया गया है।

    ग्राम बादामपुर निवासी रामजीलाल (80) व उनकी पत्नी भगवान देवी (72) गांव से बाहर खेतों पर बने दुर्गा मंदिर के पास में झोंपड़ी डालकर रहते थे। उनके तीनों बेटे पूरन, राजेंद्र व दिनेश गांव में रहते हैं। चार बेटियों की शादी हो चुकी है। बड़े बेटे पूरन का परिवार माता-पिता की देखभाल करता था।

    दोनों की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। बेटी बिरमा देवी पत्नी पप्पू सिंह ने अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे डीआईजी सुरेशराव ए. कुलकर्णी व एसएसपी कलानिधि नैथानी ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद जांच के आदेश दिए थे।

    सीओ राजीव द्विवेदी ने बताया कि दंपती के बेटे राजेंद्र ने कुछ दिन पहले अपनी बेटी की शादी की थी, जिससे उस पर कर्ज हो गया था। वह अपने पिता से जमीन पट्टे पर लेकर खेती करता था। लेकिन इस बार पिता ने बड़े बेटे पूरन को खेत पट्टे पर दे दिया। राजेंद्र संपत्ति में भी हिस्सा मांग रहा था। लेकिन रामजीलाल ने हिस्सा नहीं दिया। इस बात आहत होकर राजेंद्र ने रामजीलाल व भगवान देवी की गला दबाकर हत्या कर दी। कोतवाल प्रवीण कुमार ने सोमवार को डबल नहर के पास से आरोपी राजेन्द्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here