तापसी पन्नू ने पहना मां लक्ष्मी वाला नेकलेस, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला हुआ दर्ज

    तापसी पन्नू ने हाल ही में एक रैंप वॉक के दौरान ऐसा नेकलेस पहना जिसे लेकर बवाल मचा हुआ है। अब उनके खिलाफ मामला दर्ज हो गया है।

    ‘पिंक’, ‘हसीना दिलरुबा’ और कई अन्य फिल्मों के लिए जानी जाने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेसी तापसी पन्नू अपनी एक्टिंग के लिए हमेशा तारीफें पाती हैं। जल्द ही वह शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘डंकी’ में नजर आने वाली हैं। लेकिन अपनी सफलता के दौर के बीच तापसी एक ऐसी गलती कर बैठी हैं कि उनके खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने का मामला दर्ज किया गया है।

    भाजपा विधायक के बेटे ने लगाया आरोप 

    यह आरोप हिंद रक्षक संगठन इंदौर के संयोजक एकलव्य सिंह गौर ने लगाया, जो भाजपा विधायक मालिनी गौर के बेटे हैं। पुलिस ने कहा कि उन्हें एक्ट्रेस तापसी पन्नू के खिलाफ एकलव्य गौर की ओर से धार्मिक भावनाओं और धर्म की छवि को ठेस पहुंचाने की शिकायत मिली है। तापसी ने अभी तक कानूनी कार्रवाई पर कोई प्रतिक्रिया या बयान जारी नहीं किया है।

    इन फिल्मों में नजर आएंगी तापसी 

    वर्कफ्रंट की बात करें तो तापसी पन्नू आखिरी बार फिल्म ‘ब्लर’ में नजर आई थीं। जल्द ही अपनी फिल्म ‘हसीन दिलरुबा’ के सीक्वल ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ में नजर आएंगी। इसके साथ ही वह जल्द ही राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘डंकी’ में शाहरुख खान के साथ दिखेंगी।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here