बताया जा रहा है कि मिस्त्री ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर हमला किया था। आरोपियों की पहचान अभी उर्फ अश्मित व उसकी पत्नी काव्या के रुप में हुई है।
गाजियाबाद के इंदिरापुरम कोतवाली पुलिस क्षेत्र के अभ्यखण्ड-1 में पैसों के लेन- देन में मिस्त्री के साथ एक महिला ने सेवानिवृत्त सीए रविकांत (55) और उनकी पत्नी गीता शर्मा पर चाकू से हमलाकर घायल करने के मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि मिस्त्री ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर हमला किया था। आरोपियों की पहचान अभी उर्फ अश्मित व उसकी पत्नी काव्या के रुप में हुई है।










