कोलकाता के मेयो रोड पर बस पलटने से एक की मौत, 18 यात्री घायल

    पश्चिम बंगाल में मध्य कोलकाता के मेयो रोड इलाके में शनिवार शाम एक बस के पलट जाने की खबर मिली। इस दौरान इससे एक मोटरसाइकिल भी टकरा गई। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और 18 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

    जानकारी के मुताबिक, दुर्घटना शाम करीब 4.40 बजे हुई। मेटियाब्रुज-हावड़ा मार्ग पर चल रही मिनीबस मेयो रोड-डफरिन रोड क्रॉसिंग की ओर जा रही थी। बस के चालक ने अचानक नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद वह पलट गई और एक मोटरसाइकिल से टकरा गई।

    पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में मारे गए व्यक्ति की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। घायलों का सरकारी एसएसकेएम अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस उनकी पहचान करने और उनके परिवार से संपर्क करने की कोशिश कर रही है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here