खुद को डीएम बताकर प्रधान से राम मंदिर के लिए मांगा चंदा, जिलाधिकारी ने दिए जांच के निर्देश

    गौरीगंज ब्लॉक के भटगवां ग्राम प्रधान बब्बन सिंह के मोबाइल नंबर- 9453566340 पर शनिवार की रात 9:15 बजे 9034308387 से फोन आया। जालसाल ने खुद डीएम बताकर चंदे की डिमांड की है।

    अमेठी में गौरीगंज के भटगवां ग्राम प्रधान के पास शनिवार की रात आए डीएम अमेठी के नाम से फोन पर राममंदिर के लिए चंदे की डिमांड हुई। मामला प्रकाश में आने के बाद डीएम ने एसपी को पत्र भेजकर केस दर्ज कर कार्रवाई करने को कहा है। जिस नंबर से डीएम अमेठी के नाम फोन आया वह रविवार को अंबेडकर नगर डीएम के नाम व फोटो से प्रदर्शित हो रहा है।

     

    गौरीगंज ब्लॉक के भटगवां ग्राम प्रधान बब्बन सिंह के मोबाइल नंबर- 9453566340 पर शनिवार की रात 9:15 बजे 9034308387 से फोन आया। डीएम राकेश कुमार मिश्र का नाम व फोटो देखकर प्रधान ने पहले अभिवादन किया। इसके बाद जालजास ने कहा कि राममंदिर के लिए चंदा जाना है। आप स्वयं व ग्रामीणों से अधिक से अधिक चंदा एकत्र कर सुबह तक गुगल पे पर जमाकर अवगत कराएं।

     

    मामला संदिग्ध होने पर ग्राम प्रधान ने मामले की जानकारी डीएम के सरकारी नंबर पर दी। जानकारी मिलने के बाद डीएम सक्रिय हुए और ओएसडी से एसपी को पत्र भेजकर पूरे मामले की जानकारी देते हुए केस दर्ज कराने को कहा। एसपी डॉ. इलामारन जी. ने डीएम के ओएसडी का पत्र मिलने की बात स्वीकार करते हुए बताया कि पूरे प्रकरण की जांच सर्विलांस टीम के साथ गौरीगंज एसएचओ से कराई जा रही है। जांच के बाद जालसाज के खिलाफ नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here