बाराबंकी। दो थाना क्षेत्रों में 10 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। गैंगस्टर एक्ट के तहत इनकी अपराध से अर्जित संपत्ति चिन्हित कर कुर्क की जाएगी।देवा कोतवाल पंकज कुमार सिंह ने लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र के बेहटा गांव निवासी शब्बीर, कसाई मोहल्ला कुर्सी निवासी मुमताज और कुर्सी के ही आसिफ उर्फ बहरा के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज कराया है। इन लोगों पर पूर्व में भी पशुओं के वध का केस दर्ज है। वहीं, रामनगर एसएचओ शिवनारायण सिंह ने डकैती के सात आरोपियों पर गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने सिरौलीकला गांव निवासी आकाश कुमार, छोटा अगानपुर गांव निवासी नीरज, अरविंद, सचिन गौतम, लालूपुर निवासी रत्नेश कुमार, सिरौली कला निवासी कपिल वर्मा और लालूपुर निवासी संतशरण के खिलाफ केस दर्ज किया है। इनमें आकाश गैंग लीडर है। दोनों थाना प्रभारियों ने रविवार को बताया कि जांच की जा रही है। संवाद