बंथरा के दिशादीप डेवलपर्स कंपनी पर निवेश पर रकम दोगुना करने का झांसा देकर दो करोड़ की ठगी का केस दर्ज किया गया है। कानपुर के चेकरी निवासी संजीव बाजपेयी ने कंपनी के एमडी, डायरेक्टर सहित तीन नामजद और अज्ञात कर्मचारियों को नामजद कराया है। पहले भी दोनों पक्षों में समझौता हुआ था, पर आरोपियों ने शर्तों को नहीं माना था। इंस्पेक्टर बंथरा डॉ. आशीष कुमार के अनुसार, संजीव ने बताया कि 2017 में बंथरा के खटोला स्थित दिशादीप डेवलपर्स कंपनी के एमडी और अन्य लोगों से मुलाकात हुई थी।
निवेश पर दो साल में धन दोगुना करने और ऐसा न कर पाने पर उतनी ही कीमत की जमीन देने की बात कही। लिखित समझौता हुआ। सबसे पहले कंपनी के लोगों ने संजीव से दस हजार रुपये लेकर अचीवर्स क्लब का सदस्य बनवाया।
पीड़ित ने रिश्तेदारों और परिचितों के करीब दो करोड़ रुपये कंपनी में निवेश किए। अवधि होने पर संजीव ने रकम वापस मांगी तो आरोपी टालमटोल करने लगे। आरोप है कि चार दिसंबर 2022 को रकम मांगने पर धमकाया गया।
शिकायत बंथरा पुलिस से की तो 30 दिसंबर को आरोपियों ने थाने पर समझौता कर जल्द रुपये लौटाने का वादा किया और कुछ चेक भी दिए। तीन फरवरी को पीड़ित ने जब पहला चेक लगाया तो क्लीयर नहीं हुआ।
आजिज आकर संजीव ने एसीपी कृष्णानगर विनय द्विवेदी से मिलकर गुहार लगाई। एसीपी के आदेश पर बंथरा पुलिस ने 30 मार्च को कंपनी के एमडी प्रयागराज निवासी राजू श्रीवास्तव, डायरेक्टर राकेश पांडेय, विनोद मिश्र और कंपनी के अन्य कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।