अनियंत्रित बाइक खंभे से टकराई, युवक की मौत और साथी घायल, मेला देखकर लौट रहे थे दोनों

    पनवाड़ी थाना क्षेत्र में एक बाइक अनियंत्रित होकर खंभे से टकरा गई। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया। कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

    हमीरपुर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इसमें एक युवक की बाइक असंतुलित होकर खंभे से टकरा गई। हादसे में चालक की मौके पर मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों जवारा मेला देखकर घर वापस लौट रहे थे।

    पनवाड़ी थाना क्षेत्र के अलीपुरा गांव निवासी वीरसिंह (20) अपने साथी राजेश सेन (25) के साथ मुस्करा कस्बा के जवारा जुलूस देखने गए थे। गुरुवार देर रात 9:30 बाइक से वापस अपने गांव लौट रहा था। तभी नगर के गल्ला मंडी राठ के पास उनकी बाइक असंतुलित होकर खंभे से टकरा गई।

    इसमें बाइक चालक वीरसिंह की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, साथी राजेश सेन गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे 108 एम्बुलेंस की मदद से सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां डॉ. एमपी सिंह ने घायल को मेडिकल कॉलेज उरई रेफर कर दिया।

    शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
    कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पिता हरिशचंद ने बताया कि उनकी पत्नी विमला के नाम पर 12 बीघा जमीन है। उस पर उनके पुत्र देवेंद्र कुमार पूरन सिंह और वीरसिंह खेती कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here