आप की मां मुझे पसंद नहीं करती: तुम मेरा फोन न उठाते मैं दुनिया छोड़कर जा रही हूं, अलविदा; छात्रा ने दी जान

    बरेली में सुसाइड नोट लिखकर छात्रा को फांसी लगाकर जान दे दी। छात्रा ने लिखा आप मेरा फोन नहीं उठाते हैं और आप की मां मुझे पसंद नहीं करती हैं। इसलिए अब मैं दुनिया छोड़कर जा रही हूं, अलविदा गुडबॉय।

    बरेली के नवाबगंज क्षेत्र की निवासी और प्रेमनगर क्षेत्र में किराए पर रहने वाली छात्रा ने फंदा लगाकर जान दे दी। मंगलवार देर रात पुलिस ने शव सील किया। छात्रा के कमरे से मिले सुसाइड नोट में प्रेम प्रसंग में अवसाद की स्थिति का जिक्र था।

    नवाबगंज इलाके की छात्रा सालभर से शास्त्री नगर के एक घर में किराए पर रहती थी। वह यहां रहकर टेट की तैयारी कर रही थी। खुद कोचिंग भी पढ़ाती थी। छात्रा ने मंगलवार रात सवा नौ कमरे में लगे पंखे में अपना दुपट्टा फंसाकर फंदा लगा लिया। मकान मालिक के परिवार को पता लगा तो आसपास के कई लोग मौके पर पहुंच गए।

    पुलिस ने कमरे की तलाशी ली तो मेज की दराज में एक सुसाइड नोट मिला। इसमें लिखा था कि आप मेरा फोन नहीं उठाते हैं और आप की मां मुझे पसंद नहीं करती हैं। इसलिए अब मैं दुनिया छोड़कर जा रही हूं, अलविदा गुडबॉय। पुलिस ने मामले को प्रेम प्रसंग मानते हुए छात्रा के परिवार को सूचना दी है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here