कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, चार लोगों में संक्रमण की पुष्टि, 16 हुए एक्टिव केस

    यूपी के हरदोई जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। बुधवार को चार और लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। जिले में एक्टिव केस 16 हो गए हैं।

    कोरोनावायरस को लेकर लोग पूरी तरह से लापरवाही बरत रहे हैं। जिसका खामियाजा दिन पर दिन संकट की ओर गहराता चला जा रहा है। हरदोई में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। बुधवार को आई जांच रिपोर्ट में चार और लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इससे स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है। जिले में एक्टिव केस 16 हो गए हैं।

    कोरोना सैंपलिंग के प्रभारी डॉ. सीबी सिंह ने बताया कि सभी मरीजों को होम आइसोलेट कराया जा रहा है। वहीं इनसे संबंधित या संपर्क में आने वाले लोगों की सैंपलिंग कराई जाएगी। ताकि कोरोना की बढ़ती हुई रफ्तार को रोका जा सकेगा।

    इन बातों का रखें ध्यान
    – सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
    – घर से मास्क लगाकर निकले।
    – दिन में हाथों को बार-बार धुलते रहें।
    – सैनिटाइजर का प्रयोग करें।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here